सिंगर भुवना शेषन ने #MeToo के आरोपी वैरामुथु को सुनाई खरी खोटी, चिन्मयी श्रीपदा को खुलकर किया सपोर्ट

Published : Jun 10, 2023, 09:18 AM ISTUpdated : Jun 10, 2023, 09:22 AM IST
Bhuvana Seshan

सार

सिंगर भुवना शेषन ने एक इंटरव्यू के दौरान वैरामुथु रामासामी के बारे में बात करते हुए कहा है कि वैरामुथु पर 17 लड़कियों ने आरोप लगाए हैं, लेकिन उनमें से केवल 4 ने ही अपना चेहरा दिखाया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. कवि और लिरिसिस्ट वैरामुथु रामासामी के खिलाफ कई आरोपों के बाद अब सिंगर भुवना शेषन ने भी उन पर यौन शोषण जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं। भुवना ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में खुलकर बात करते हुए कहा कि वो अपनी कहानी सिर्फ इसलिए बता रही हैं क्योंकि वो नहीं चाहती कि युवा गायिकाओं के सपने टूटें।

17 महिलाएं लगा चुकी हैं वैरामुथु पर आरोप

सिंगर भुवना शेषन ने कहा, 'लगभग 17 महिलाओं ने उन (वैरामुथु) पर आरोप लगाए हैं, लेकिन उनमें से केवल चार लड़कियों के अंदर ही अपना चेहरा दिखाने और अपने साथ हुए उत्पीड़न के बारे में कहने की हिम्मत की है। उत्पीड़न की स्थिति से बाहर आना इतना मुश्किल है। मेरी कहानी साझा करने का एकमात्र उद्देश्य यह है कि मैं नहीं चाहता कि यंग सिंगर्स के सपनों को कुचला जाए।'

भुवना ने की सिंगर चिन्मयी की तारीफ

भुवना शेषन ने आगे कहा, 'सिंगर भुवना शेषन ने चिन्मयी श्रीपदा के बारे में कहा कि सिंगर चिन्मयी श्रीपदा का साहस कमाल का है। उसे सोशल मीडिया पर वैरामुथु के खिलाफ आरोप लगाने के लिए लगातार गालियां दी जाती हैं। उसके लिए काफी चीजें मुश्किल रही हैं। इस लड़ाई को जारी नहीं रखा जा सकता, कई लड़कियां इसका खामियाजा भुगत रही हैं। कोई जांच नहीं होने वाली है, सिस्टम वो नहीं होने देगा।'

आपको बता दें कुछ दिन पहले प्लेबैक सिंगर और डबिंग आर्टिस्ट चिन्मयी श्रीपदा ने लिरिस्ट वैरामुथु के खिलाफ आवाज उठाई थी। उससे पहले वैरामुथु के खिलाफ 17 महिलाओं ने शोषण का आरोप लगाया था। वहीं श्रीपदा ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को संबोधित करते हुए कहा ट्वीट भी किया कि था और उनसे इस मामले में कार्रवाई करने की अपील भी की थी।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

कौन है साउथ का ये महा फिसड्डी सुपरस्टार, जिसने 5 साल में दीं 7 फ्लॉप फिल्में
Jana Nayagan Release: थलापति विजय की आखिरी फिल्म कब होगी रिलीज, इस दिन होगा फैसला