ट्रेडिशनल साड़ी-गहने पहन सजी शोभिता धुलिपाला, निभाई पेल्लीकुथुरु की रस्म, PIX

एंटरटेनमेंट डेस्क.  शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। सोमवार को पेली कुथुरु सेरेमनी में शोभिता लाल साड़ी में खूबसूरत दिखीं। बता दें कि कपल की शादी 4 दिसंबर को हैदराबाद में ग्रैंड लेवल पर होगी।।

Rakhee Jhawar | Published : Dec 2, 2024 4:04 PM / Updated: Dec 02 2024, 08:38 PM IST
16

शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। कपल की शादी से पहले होनों वाली रस्मों की शुरुआत हो चुकी है।

26

सोमवार को शोभिता धुलिपाला के घर पर पेली कुथुरु सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस मौके पर शोभिता के घरवालें और रिश्तेदार मौजूद थे। 

36

पेली कुथुरु की रस्म में शोभिता धुलिपाला बेहद खुश नजर आईं। उन्होंने इस मौके पर अपने रिश्तेदारों के साथ पोज भी दिए।

46

पेली कुथुरु की रस्म में शोभिता धुलिपाला ने लाल रंग की साड़ी, मांग टीका और सिम्पल नेकलेस से अपने लुक को कंप्लीट किया था। वे सुंदर दिख रहीं थीं।

56

आपको बता दें कि शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की शादी 4 दिसंबर को हैदराबाद में ग्रैंड लेवल पर होने वाली है। इस शादी में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी।

66

बता दें कि शोभिता धुलिपाला की ये पहली और नागा चैतन्य की दूसरी शादी है। नागा ने इससे पहले सामंथा रुथ प्रभु से शादी की थी। हालांकि, शादी के 4 साल बाद दोनों का तलाक हो गया था।

ये भी पढ़ें...

नहीं होता वो भयानक हादसा तो कुछ और होता अमिताभ बच्चन की Coolie का क्लाइमैक्स

एडवांस बुकिंग में Pushpa 2 ने मचाया तांडव, तोड़ डाला पठान-KGF2 रिकॉर्ड

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos