कार एक्सीडेंट से नहीं घबराए एक्टर अजित कुमार, फिर पहुंचे रेसिंग ट्रैक पर, VIDEO

सुपरस्टार अजित कुमार दुबई में कार रेसिंग प्रैक्टिस के दौरान बाल-बाल बचे। 180 की स्पीड में उनकी कार बैरियर से टकराई, लेकिन गनीमत रही कि उन्हें कोई चोट नहीं आई।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सुनने को मिल रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो सुपरस्टर अजित कुमार (Ajith Kumar) का भयानक एक्सीडेंट हो गया है। बताया जा रहा है कि वे मंगलवार को दुबई में कार रेसिंग की प्रैक्टिस कर रहे थे और इसी दौरान उन्होंने कार पर से अपना कंट्रोल खो दिया और दुर्घटना हो गई। रिपोर्ट्स की मानें तो वे 180 की स्पीड में अपनी कार चला रहे थे और गाड़ी जाकर बैरियर से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हालांकि, अजित कुमार सेफ है और उन्हें कोई चोट नहीं लगी है। इस भयानक एक्सीडेंट का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

 

Latest Videos

अपकमिंग रेसिंग इवेंट की प्रैक्टिस कर रहे थे अजित कुमार

खबरों की मानें तो अजित कुमार इन दिनों अपकमिंग इवेंट दुबई 24-घंटे की रेस में पार्टिसिपेट करने के लिए प्रैक्टिस कर रहे थे। इसी दौरान उनके साथ ये हादसा हुआ। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि अजित कुमार तेजी से कार चलाते हुए आ रहे है और उनकी कार बैरियर से टकरा जाती है। इसके बाद कार करीब 7 बार घूमी और फिर रूक गई। इस दौरान कार से धुआं भी निकलता दिख रहा है। कार रूकने के बाद अजित इसमें से सुरक्षित बाहर निकले और उन्हें कोई चोट नहीं लगी। अजित की टीम ने बताया कि वो इस हादसे में बाल-बाल बचे हैं। दोपहर में उनकी कार प्रैक्टिस सेंशन के दौरान बैरियर से टकरा गई थी। हादसे के बाद घटना स्थल पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उनकी मदद की। टीम ने यह भी कहा कि हादसे के बाद भी अजित घबराए नहीं और उन्होंने प्रैक्टिस जारी रखी।

रेसिंग टीम के मालिक है अजित कुमार

आपको बता दें कि एक्टिंग के अलावा अजित कुमार को घूमने का काफी शौक है। वे अक्सर बाइक पर टूर करने निकल जाते है। वहीं, कार रेस का भी शौक रखते हैं। उनकी खुद की एक रेसिंग टीम है, जिसका नाम अजित कुमार रेसिंग है। बता दें कि उन्होंने अपनी इस टीम को पिछले साल ही लॉन्च किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो वे अपनी टीम के साथ 24H दुबई 2025 के लिए दुबई में हैं। रेस का आयोजन 11-12 जनवरी को होगा। उनकी टीम में मैथ्यू डेट्री, फैबियन डफीक्स और कैमरून मैकलियोड है।

ये भी पढ़ें…

वो हीरो, जिसे कोई नहीं जानता था, 2 मूवी ने बना दिया सुपरस्टार

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: शास्त्री ब्रिज से देखें 30 प्लाटून पुल का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
Hapur Viral Teachers: रील ने बिगाड़ा इन 3 महिला टीचरों का खेल