कौन थे कोटा श्रीनिवास राव जिन्होंने 750 फिल्मों में किया काम, इस रोल के लिए थे फेमस

Published : Jul 13, 2025, 10:54 AM IST

Kota Srinivasa Rao Facts: साउथ एक्टर कोटा श्रीनिवास का रविवार को सुबह निधन हो गया। वे 83 साल के थे। आइए जानते हैं साउथ के साथ ही बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाले श्रीनिवास राव की लाइफ और फिल्मी करियर के बारे में... 

PREV
18

साउथ की करीब हर दूसरी-तीसरी फिल्म में नजर आने वाले कोटा श्रीनिवास राव अब दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने साउथ की साथ बॉलीवुड की फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाया।

28

कोटा श्रीनिवास राव ने तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम के साथ हिंदी फिल्मों में भी काम किया। वैसे, तो उन्होंने फिल्मों में कई तरह के कैरेक्टर रोल प्ले किए, लेकिन उन्हें पॉपुलरिटी विलेन के रोल से मिली।

38

कोटा श्रीनिवास राव ने 38 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म 1978 में आई तेलुगु मूवी प्रणाम खरीदु थी। पहली फिल्म के उन्हें लगातार ऑफर मिलने लगे।

48

कोटा श्रीनिवास राव ने अपने 45 साल के फिल्मी करियर में तकरीबन 750 फिल्मों में काम किया। उन्होंने लिटिल सोल्जर्स, आमे , हैलो ब्रदर, रक्त चरित्र , लीडर, रेडी, पेलैना कोथालो, सरकार, तीरपु, गोविंदा गोविंदा, गयम, मनी, सथ्रुवु , प्रतिघातन, रेपाती पौरुलु, अहा ना पेलंता सहित फिल्मों में काम किया।

58

कोटा श्रीनिवास राव ने 1987 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनकी पहली फिल्म प्रतिघात थी। इसके अलावा वे सरकार, दरवाजा बंद रखो, डार्लिंग, लक, रक्त चरित्र, रक्त चरित्र 2 और बागी जैसी फिल्मों में नजर आए।

68

कोटा श्रीनिवास राव के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनके पिता सीता राम अंजनेयुलु एक डॉक्टर थे। राव भी शुरू में डॉक्टर बनना चाहते थे, लेकिन एक्टिंग का प्यार उन्हें फिल्म इंडस्ट्री ले आया। फिल्मों में आने से पहले वो स्टेट बैंक में नौकरी करते थे। उनकी शादी रुक्मिणी से हुई और उनके तीन बच्चे 2 बेटी और एक बेटा हैं। हालांकि, 20 जून 2010 को हैदराबाद में एक सड़क दुर्घटना में उनके बेटे कोटा वेंकट अंजनेय प्रसाद का निधन हो गया था।

78

कोटा श्रीनिवास राव को अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए करीब 9 बार नंदी अवॉर्ड मिला। उन्हें 2012 में फिल्म कृष्णम वंदे जगद्गुरुम् के लिए साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड मिला। 2015 में उन्हें पद्मश्री ने भी नवाजा गया।

88

कोटा श्रीनिवास राव पिछले 2 साल से फिल्मों से दूर थे। वे आखिरी बार 2023 में फिल्म सुवर्णा सुंदरी और कब्जा में नजर आए थे। वे डबिंग आर्टिस्ट के साथ बेहतरीन सिंगर भी थे।

Read more Photos on

Recommended Stories