कोटा श्रीनिवास राव ने अपने 45 साल के फिल्मी करियर में तकरीबन 750 फिल्मों में काम किया। उन्होंने लिटिल सोल्जर्स, आमे , हैलो ब्रदर, रक्त चरित्र , लीडर, रेडी, पेलैना कोथालो, सरकार, तीरपु, गोविंदा गोविंदा, गयम, मनी, सथ्रुवु , प्रतिघातन, रेपाती पौरुलु, अहा ना पेलंता सहित फिल्मों में काम किया।