1100 Cr कमाने वाली KGF 2 का स्टार करने जा रहा बड़ा धमाका, एक सरप्राइज भी कर देगा सबको शॉक्ड

Published : Mar 29, 2023, 03:13 PM ISTUpdated : Mar 29, 2023, 03:33 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. 2022 में दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली फिल्म केजीएफ 2 के स्टार यश को लेकर एक धांसू खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो यश अप्रैल में एक बिग अनाउंसमेंट करने वाले है। इसके साथ ही वह एक सरप्राइज भी देंगे। पढ़े नीचे…

PREV
18

साउथ स्टार यश ने 2022 में होम्बल फिल्म्स की केजीएफ 2 के साथ ओवरसीज में अपनी धाक जमाई थी। अब, रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि केजीएफ स्टार 14 अप्रैल को अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा करने वाले है।

28

यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 ने ग्लोबल लेवल पर 1100 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की। फिल्म को साउथ के साथ ही हिंदी बेल्ट में भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था।

38

आपको बता दें कि फिल्म केजीएफ 2 पिछले साल 14 अप्रैल को रिलीज हुई थी और अब इस साल इसी दिन यश अपनी नई फिल्म की घोषणा करने का प्लानिंग कर रहे हैं। यश के फैन्स उनके न्यू प्रोजेक्ट के बारे में जानने के लिए क्रेजी नजर आ रहे हैं।

48

यश अपने नए प्रोजेक्ट को फाइनल टच देने में बिजी रहे और यहीं वजह है कि वह पिछले कुछ महीनों में ज्यादा नजर नहीं आए। कहा जा रहा है कि प्रोजेक्ट के लिए प्री-प्रोडक्शन का काम पहले से ही जोरों पर है।

58

यश की अगली फिल्म का डायरेक्टर कौन होगा इसको लेकर कई खबरें सामने आ चुकी हैं। शंकर, नार्थन और अन्य निर्देशकों के नाम कई महीनों से चर्चा में हैं। हालांकि, नार्थन ने शिव राजकुमार के साथ एक फिल्म साइन की है, जिस पर वह अभी काम कर रहे हैं और फिर राम चरण की फिल्म करेंगे। शंकर गेम चेंजर पर काम कर रहे हैं और उसके बाद इंडियन 2 भी उन्हीं के पास है।

68

इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए तो यश 19 का डायरेक्टर कौन है, इसे लेकर हलचल मची हुई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले प्रोजेक्ट को यश खुद डायरेक्ट कर सकते हैं।

78

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यश इस फिल्म को अपने होम बैनर तले प्रोड्यूस करेंगे। प्रोडक्शन हाउस का नाम उनकी बेटी आयरा के नाम पर रखा जाना था, जिसे वह अपना लकी चार्म मानते हैं। इस खबर की भी घोषणा 14 अप्रैल को होने की उम्मीद है।

88

यश 19 एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होने है क्योंकि कन्नड़ स्टार सितंबर 2022 में हॉलीवुड एक्शन डायरेक्टर, मार्शल आर्टिस्ट और स्टंटमैन जेजे पेरी से बंदूकों के साथ ट्रेनिंग ले रहे हैं। यश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा था- लक्ष्य तक पहुंचने का हमेशा एक तरीका होता है, चुनौती इसे पहचानने की जररूत होती है। धन्यवाद @jjlocoperry।

ये भी पढ़ें...

8 PHOTOS: शाहरुख खान की पत्नी ने चमकाया करन जौहर का आशियाना, बदल दी घर के हर कोने की रंगत

नम्रता मल्ला की बोल्डनेस का गदर, पहले नहीं देखी होगी ऐसी SEXY PHOTOS

बवाल है अजय देवगन की 10 अपकमिंग फिल्में, BOX OFFICE पर होगी SRK- सलमान से जबरदस्त भिड़ंत

Recommended Stories