गाने की फीस 2 करोड़ या 1 करोड़? पुष्पा 2 का खर्चा सुनकर दंग रह जाएंगे

श्रीलीला के 'किस्सिक' गाने की फीस पर सस्पेंस! क्या उन्हें 2 करोड़ मिले या सिर्फ़ 1? श्रद्धा और कियारा ने ठुकराया 8 करोड़ का ऑफर! पुष्पा 2 के बजट का भी खुलासा।

आजकल हर जगह 'पुष्पा 2' फिल्म और उसमें 'किस्सिक' आइटम सॉन्ग पर थिरकती कन्नड़ की बाला श्रीलीला की ही चर्चा है! कहा जा रहा है कि श्रीलीला ने इस गाने के लिए पूरे दो करोड़ रुपये लिए हैं। लेकिन इससे भी ज़्यादा चर्चा एक और खबर की हो रही है। वो ये कि यही 'किस्सिक' गाना पहले एक बॉलीवुड अभिनेत्री को ऑफर हुआ था। और उन्होंने इसके लिए पूरे आठ करोड़ रुपये मांगे थे।

वो बॉलीवुड अभिनेत्री कोई और नहीं, श्रद्धा कपूर हैं। 'पुष्पा 2' की टीम को लगा कि श्रद्धा को आठ करोड़ देना फायदेमंद नहीं होगा, इसलिए उन्होंने इसके बाद कियारा आडवाणी से भी संपर्क किया। लेकिन, कियारा ने भी आनाकानी की और अंत में बिना कोई ठोस जवाब दिए ऑफर ठुकरा दिया। इसके बाद ये ऑफर मिला कन्नड़ की सुंदरी श्रीलीला को! एक खबर के मुताबिक, श्रीलीला ने इस गाने के लिए दो करोड़ रुपये लिए हैं।

Latest Videos

लेकिन, एक और खबर के मुताबिक, श्रीलीला ने 'पुष्पा 2' के 'किस्सिक' गाने के लिए 2 करोड़ रुपये मांगे थे। लेकिन, निर्माताओं ने उन्हें सिर्फ़ 1 करोड़ ही दिए! तीन-चार मिनट के गाने के लिए एक करोड़ रुपये कम नहीं हैं। क्योंकि, पूरी फिल्म के लिए ही अभिनेत्रियों को ज़्यादा से ज़्यादा 5-6 करोड़ ही मिलते हैं। ऐसे में नए-नए नाम कमा रही श्रीलीला को एक गाने के लिए एक करोड़ देना कैसे कम हुआ?

खैर, टॉलीवुड में पहले आई कन्नड़ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना और टॉलीवुड स्टार अल्लू अर्जुन की जोड़ी वाली फिल्म 'पुष्पा' सुपरहिट रही थी और उस साल कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। उस फिल्म में सामंथा ने 'ऊ अंटावा मावा' गाने पर ठुमके लगाकर खूब नाम कमाया था। अब श्रीलीला की बारी है!

वैसे, रश्मिका-अल्लू अर्जुन की जोड़ी वाली 'पुष्पा 2' फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें हैं। ये फिल्म 5 दिसंबर 2024 को दुनिया भर में रिलीज़ होगी। इस फिल्म का बजट 400 से 500 करोड़ रुपये है!

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Assembly: 'मैंने आपका नाम लिया तो कसम टूट जाएगी',प्रवेश वर्मा की चुभती बातों पर भड़कीं Atishi
'मुस्लिम बोर्ड में हिंदुओं का क्या काम, ये लुटेरा वक्फ कानून है'। Asaduddin Owaisi
17 साल में 13 सरकार...जानें नेपाल में क्यों हो रहा भयंकर बवाल?। Abhishek Khare
Indian Idol set पर क्या गजब की खूबसूरत लगीं Shilpa Shetty
Myanmar Earthquake में 10 हजार लोगों की मौत! मदद के लिए भारत ने लॉन्च किया ऑपरेशन 'ब्रह्मा'