
डायरेक्टर एसएस राजामौली और महेश बाबू की फिल्म एसएसएमबी29 लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। फिल्म से जुड़ी अपडेट्स समय-समय पर सामने आती रहती हैं। इसी बीच लेटेस्ट जानकारी की मानें तो फिल्म को उसका टाइटल मिल गया है। हालांकि, अभी इसकी ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि 15 नवंबर को एक ग्रैंड इवेंट में मूवी का टाइटल और अन्य जानकारियां शेयर की जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 1000 करोड़ है और इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में हैं।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा की 1000 करोड़ के बजट वाली इस मूवी का टाइटल फाइनल कर लिया गया है। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि राजामौली की मूवी का नाम वाराणसी होगा। ये भी बताया जा रहा है कि टाइटल के राइट्स किस और के पास थे लेकिन राजामौली की ने उनसे कान्ट्रैक्ट कर टाइटल के राइट्स खरीद लिए हैं। फिल्म का अनऑफिशियल टाइटल एसएसएमबी29 है। खबरों की मानें तो 15 नवंबर को हैदराबाद के रामोजी राव फिल्म सिटी में एक इवेंट होगा। इसमें एसएस राजामौली, महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा, पृथ्वीराज सुकुमारन और म्यूजिक डायरेक्टर एमएम कीरावनी सहित फिल्म की टीम भी शामिल होगी। फैन्स को भी इस इवेंट में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि मेकर्स इस इवेंट को जियोहॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम कराएंगे।
ये भी पढ़ें... Kerala State Film Awards 2025: 74 साल के माम्मूटी 7वीं बार बेस्ट एक्टर, देखें पूरी लिस्ट
महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म वाराणसी की रिलीज डेट की बात करें तो इसे 2027 में रिलीज किया जा सकता है। फिलहाल फिल्म पर तेजी से काम चल रहा है। इसमें हाई ऑक्टेन एक्शन सीन्स के साथ हैवी वीएफएक्स भी यूज जाएगा। खबरों की मानें तो महेश बाबू ने इस फिल्म के लिए खुद का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेंशन भी किया है। कहा जा रहा है कि ये एक एडवेंचर फिल्म है, जो बजरंगी पर बेस्ड होगी। इसकी ज्यादातर शूटिंग अमेजन के जंगलों में की जाएगी। कई विदेशी लोकेशन पर इस मूवी को शूट किया जाएगा। तेलुगु सुपरस्टार आखिरी बार 2024 में आई फिल्म कुंटूर कारम में नजर आए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। फिल्म में महेश के साथ श्रीलीला लीड रोल में थी। 200 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 212 करोड़ कमाए थे।
ये भी पढ़ें... थामा के लिए खतरा बनी एक दीवाने की दीवानियत, टशन के साथ की 100Cr क्लब में एंट्री
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।