5 साल बनने में लगे, पर 5 दिन में ही हुई ढेर, बड़े बजट की फिल्म का इतना बुरा हाल

Published : Nov 19, 2024, 12:52 PM IST
suriya bobby deol film kanguva box office collection

सार

सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म 'कंगुवा' ने 5 दिनों में सिर्फ 56.75 करोड़ कमाए। 350 करोड़ के बजट वाली फिल्म दर्शकों को निराश करती दिख रही है। कमजोर कहानी और स्क्रिप्ट की आलोचना हो रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. हालिया रिलीज साउथ सुपरस्टार सूर्या (Suriya) और बॉबी देओल (Bobby Deol) की फिल्म कुंगवा (Kanguva)बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर तो अच्छी कमाई की लेकिन इसके बाद कलेक्शन का आंकड़ा हर दिन नीचे गिरता चला गया। इसी बीच फिल्म के 5वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन समाने आया है। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने अपनी रिलीज के 5 दिन के अंदर सभी भाषाओं में महज 56.75 करोड़ का कारोबार किया। आपको बता दें कि एक्शन-ड्रामा फिल्म कांगुवा साल की सबसे मोस्ट अवेटेड तमिल फिल्मों में से एक है। लेकिन कलेक्शन के आंकड़े देखकर लगता है कि फिल्म ने अपनी स्टोरीलाइन और प्लॉट से दर्शकों को निराश किया। नेटिजन्स फिल्म की कमजोर कहानी, खराब स्क्रिप्ट और कई अन्य कारणों से इसकी आलोचना कर रहे हैं।

सूर्या-बॉबी देओल की कंगुवा का 5 दिन का कलेक्शन

सूर्या-बॉबी देओल की एक्शन-थ्रिलर फिल्म कंगुवा इसी महीने की 14 तारीख को रिलीज हुई। इस फिल्म की रिलीज का फैन्स पिछले 5 साल से इंतजार कर रहे थे। आपको बता दें कि फिल्म की शूटिंग 2019 में शुरू हुई और इसे पूरी होने में 5 साल लगे। कंगुवा ने ओपनिंग डे पर 24 करोड़ का कलेक्शन किया। दूसरे दिन फिल्म की कमाई 9.5 करोड़ रही। तीसरे दिन मूवी ने 9.85 करोड़ का कारोबार किया। फिल्म ने पहले रविवार को 10.25 करोड़ का बिजनेस किया। सोमवार को कंगुवा का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा। फिल्म सिर्फ 3.15 करोड़ ही कमा पाई। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने 5 दिन में 56.75 करोड़ कमा लिए है। बताया जा रहा है कि वीकेंड पर कंगुवा को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं तो वर्किंग डेज में इसको कमाई करने में ज्यादा मशक्कत करनी पड़ेगी।

350 करोड़ है फिल्म कंगुवा का बजट

आपको बता दें कि डायरेक्टर शिवा ने फिल्म कंगुवा को 350 करोड़ के भारी भरकम बजट में तैयार किया है। फिल्म अपने बजट की वजह से देश की सबसे महंगी फिल्मों में शामिल हो गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग 7 देशों में की गई है और निर्माताओं ने एक्शन सीन्स के लिए हॉलीवुड स्टंटमैन की मदद ली है। कांगुवा को दो टाइमलाइन में सेट किया गया है, जिसमें सूर्या डबल रोल में हैं। फिल्म में एक पीरियड 1070 में सेट किया गया हैं और दूसरा प्रेजेंट में। प्रेजेंट एरा में सूर्या फ्रांसिस थियोडोर नाम का एक ईनामी शिकारी है, जो पुलिस को खतरनाक अपराधियों को पकड़ने में मदद करता है। फिल्म में दिशा पाटनी, योगी बाबू, नटराजन सुब्रमण्यम, केएस रविकुमार, रेडिन किंग्सले, कोवई सरला और मंसूर अली खान भी हैं। फिल्म का निर्माण केई ज्ञानवेल राजा, वी वामसी कृष्णा रेड्डी और प्रमोद उप्पलपति ने स्टूडियो ग्रीन और यूवी क्रिएशन्स के बैनर तले बनाया है।

ये भी पढ़ें...

किस-किस ने बनाई एक नाम की 5 फिल्म, 3 में तो 1 ही हीरो ने मचाया कोहराम

जीनत अमान के 8 हीरो, 80+ दो अभी भी मचा रहे धूम, 4 की हो चुकी मौत

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

The Raja Saab 6 Day: धड़ाधड़ गिर रही प्रभास की फिल्म की कमाई, इतना हुआ कलेक्शन
धुरंधर निकला 70 साल का एक्टर, जिसकी फिल्म ने 2 दिन में छाप डाले इतने सारे नोट