HIT 3 v/s Retro Collection: नानी-सूर्या में कौन पड़ रहा किस पर भारी?

Published : May 04, 2025, 07:08 AM IST
suriya retro and nani hit 3 box office collection

सार

Retro V/S HIT 3 Collection: रेड 2 के साथ साउथ की दो फिल्में हिट 3 और रेट्रो भी रिलीज हुई। दोनों ही फिल्मों का तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आया है। जानते हैं दोनों फिल्म कमाई…

Retro V/S HIT 3 Collection Day 3: अजय देवगन की फिल्म रेड 2 के साथ साउथ से भी दो धांसू फिल्में रिलीज हुई थी। इनमें से एक सुपरस्टार सूर्या की फिल्म रेट्रो थी, तो दूसरी नानी की मूवी हिट 3। दोनों ही फिल्मों का ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर शानदार जलवा देखने को मिला। हालांकि, पहले दिन के मुकाबले सूर्या की फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, नानी की फिल्म हिट 3 का जलवा अभी भी बरकरार हैं। इसी बीच दोनों ही फिल्मों के तीसरे दिन के कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है। आइए, जानते हैं तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कौन किस पर भारी पड़ा।

सूर्या की फिल्म रेट्रो का तीसरे दिन का कलेक्शन

साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म रेट्रो 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ये एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे 3 भाषाओं में रिलीज किया गया है। फिल्म रेट्रो ने ओपनिंग डे पर तगड़ा हाथ मारा था। मूवी ने 19.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। हालांकि, अगले ही दिन फिल्म की 59 फीसदी कम हो गई। फिल्म ने दूसरे दिन 7.75 करोड़ का ही कारोबार किया। इसी बीच फिल्म के तीसरे दिन की कमाई का आंकड़ा भी सामने आ गया है। sacnilk.com की मानें तो तीसरे भी फिल्म की कमाई में कोई उछाल देखने को नहीं मिला। फिल्म ने तीसरे दिन भी 7.75 करोड़ का ही बिजनेस किया। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर रेट्रो ने 3 दिन में 34.75 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। बता दें कि सूर्या की फिल्म रेट्रो के डायरेक्टर कार्तिक सुब्बाराज हैं। मूवी में पूजा हेगड़े, जोजू जॉर्ज, जयाराम लीड रोल में हैं।

नानी की फिल्म हिट 3 का कलेक्शन

साउथ एक्टर नानी की फिल्म हिट 3 भी 1 मई को ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म हिट 3 का बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त जलवा देखने मिल रहा है। नानी की फिल्म हिट 3 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ की शानदार कमाई की। हालांकि, दूसरे दिन फिल्म का आधा हो गई। मूवी ने दूसरे दिन 10.5 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म ने तीसरे दिन भी 10.5 करोड़ की ही कमाई की। फिल्म हिट 3 का इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन 41.75 करोड़ हो गया है। यानी नानी की फिल्म सूर्या की मूवी से कमाई के मामले में आगे हैं। बता दें कि 4 भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म हिट 3 में श्रीनिधि, अदीवी सेष, विजय सेतुपति लीड रोल में है। इसके डायरेक्टर शैलेश कोलानु हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी