Tamannaah Bhatia बनी साउथ के इस पॉपुलर ब्रांड का चेहरा, वसूले इतने Cr की बन जाए 6 फिल्में

Published : May 22, 2025, 05:25 PM ISTUpdated : May 22, 2025, 05:37 PM IST
Tamannaah Bhatia

सार

तमन्ना भाटिया मैसूर सैंडल सोप की ब्रांड एंबेसडर बनीं। 6.2 करोड़ में हुई ये डील 2 साल 2 महीने तक चलेगी। कंपनी का लक्ष्य राष्ट्रीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करना है।

Tamannaah Bhatia becomes brand ambassador of Mysore Sandal: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बॉलीवुड से लेकर साउथ तक तगड़ी फैन फॉलोइंग है। ऐसे में मैसूर सैंडल सोप के सरकारी निर्माता कंपनी कर्नाटक सोप्स एंड डिटर्जेंट लिमिटेड (KSDL) ने उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस डील को साइन करने के लिए तमन्ना को 6.2 करोड़ रुपए दिए गए हैं। यह डील 2 साल 2 महीने तक के लिए वैलिड रहेगी।

तमन्ना भाटिया को क्यों बनाया गया ब्रांड एंबेसडर

21 मई को जारी एक नोटिफिकेशन में, स्टेट फाइनेंस डिपार्टमेंट ने कर्नाटक ट्रांसपेरेंसी इन पब्लिक प्रोस्टमेंट एक्ट, 1999 की धारा 4(g) के तहत कॉमर्स इंडस्ट्री एक्ट को इस अधिनियम से छूट दी है, ताकि वो तमन्ना भाटिया को कर्नाटक सोप एंड डिटर्जेंट्स लिमिटेड (KSDL) का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त कर सके। यह नियुक्ति दो साल और दो दिन के लिए होगी, जिसकी कुल लागत 6.2 करोड़ रुपए में होगी।

कन्नड़ सेलिब्रिटी की जगह बॉलीवुड अभिनेता को लाने के फैसले की कुछ लोगों ने आलोचना भी की। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, KSDL के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘इस समय हमारे पास नेशनल मार्केट का लगभग 6% हिस्सा है और साउथ स्टेट्स में हमारा दबदबा है, जहां हमारी 81% हिस्सेदारी है। हम यहां पहले से ही बाजार में लीड कर रहे हैं, खासकर कर्नाटक में, इसलिए लोकल लेवल पर ब्रांड को मजबूत करने की कोई आवश्यकता नहीं है। तमन्ना भाटिया के पास पूरे भारत में बहुत बड़ी संख्या में फैन फॉलोइंग है, जो उत्तरी बाजारों पर हमारी कंपनी को मजबूत करेगी।’ इससे पहले एमएस धोनी साल 2006 में ब्रांड के पहले एंबेसडर थे।

आपको बता दें तमन्ना भाटिया को आखिरी बार फिल्म ओडेला 2 में देखा गया था। वहीं उनकी अपकमिंग फिल्म की बात करें, तो वो जल्द ही फिल्म जेलर 2, स्त्री 3, अरनमनई 5, डेयरिंग पार्टनर्स, जैसी फिल्मों से जलवा बिखेरने वाली हैं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

The Raja Saab Day 5: 200Cr क्लब में एंट्री को तैयार फिल्म, दिमाग हिला देगी कमाई
Thalapathy Vijay को लग रहे एक के बाद एक झटके, अब हो गया एक और बड़ा कांड