TV एक्ट्रेस ने बुजुर्ग के साथ किया हनीट्रेप, महज इतनी रकम के लिए कर दिया बड़ा कांड

Published : Jul 27, 2023, 05:39 PM ISTUpdated : Jul 27, 2023, 06:12 PM IST
Nithya Sasi

सार

कोल्लम, परवूर में एक बुजुर्ग शख्स को हनीट्रैप में फंसाने और उससे 11 लाख रुपये की उगाही करने के आरोप के बाद एक टेलीविजन एक्ट्रेस और उसकी एक दोस्त को हिरासत में लिया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Television actress Nitya Sasi honey trapped । टेलीविजन एक्ट्रेस नित्या ससी ( Nithya Sasi ) और उसकी दोस्त बीनू को परवूर पुलिस ने एक बुजुर्ग शख्स को हनीट्रैप में फंसाने और उससे 11 लाख रुपये ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया था । पीड़िता तिरुवनंतपुरम की मूल निवासी है। कोल्लम, परवूर में एक बुजुर्ग शख्स को हनीट्रैप में फंसाने और उससे 11 लाख रुपये की उगाही करने के आरोप के बाद एक टेलीविजन एक्ट्रेस और उसकी एक दोस्त को हिरासत में लिया है।

टीवी एक्ट्रेस और  सहेली गिरफ्तार

पुलिस ने मलयालापुझा, पथानामथिट्टा की निवासी निथ्या ससी (32) और कलाईकोड, परवूर की निवासी बीनू, दोनों को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस के मुताबिक, 75 वर्षीय पीड़ित शख्स तिरुवनंतपुरम के पट्टम का रहने वाला पूर्व सैनिक है, जो केरल विश्वविद्यालय का पूर्व कर्मचारी भी था । नित्या एक एक्ट्रेस होने के साथ वकील भी है।

एक्ट्रेस ने बिछाया हनीट्रेप का जाल

पुलिस की दी गई जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला 24 मई से शुरू हुआ था । शिकायतकर्ता एक जगह रेंट पर हाउस लेने की कोशिश कर रहा था, इस दौरान नित्या ने उसे फोन किया । इसके बाद आरोपी ने उस शख्स से दोस्ती कर ली । शिकायत के मुताबिक निथ्या ने उसे घर के अंदर डराया और उसके पूरे कपड़े उतार दिए । इसके बाद यहां मौजूद एक्ट्रेस की सहेली बीनू ने तस्वीरें ले लीं थी ।

एक्ट्रेस निथ्या ने की बड़ी रकम की डिमांड

इसके बाद निथ्या ने तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देते हुए 25 लाख रुपये की मांग की । इसके बाद पीड़ित शख्स ने इन दोनों लड़कियों को 11 लाख रुपए दे दिए । इसके बाद भी जब लगातार पैसों की डिमांड की जाती रही तो पीड़ित ने इसकी शिकायत 18 जुलाई को परवूर पुलिस से की थी ।

एक्ट्रेस के खिलाफ पुलिस ने बिछाया जाल

इसके बाद पुलिस ने दोनों के पकड़ने के लिए जाल बिछाया था। पुलिस के निर्देशानुसार पीड़ित शख्स ने बाकी पैसे देने के बहाने निथ्या और बीनू को पट्टम स्थित अपने फ्लैट पर बुलाया । पहले से मौजूद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है।

 

PREV

Recommended Stories

Avatar फेम जेम्स कैमरून देखना चाहते हैं ‘Varanasi’, राजामौली ने दिया ऑफर
शादी से पहले Rashmika Mandanna की बैचलर पार्टी की PHOTOS VIRAL