
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की फिल्म लियो (Leo) का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। डायरेक्टर लोकेश कनगराज की एक्शन-थ्रिलर फिल्म लियो 19 अक्टूबर रिलीज हो रही है। फिल्म लियो की रिलीज से पहले एक धांसू अपडेट सामने आई है, जिससे थलापति विजय के फैन्स का उत्साह दोगुना हो गया है। मीडियो में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म लियो के सीक्वल को लेकर डायरेक्टर लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj) ने हिंट दी है। उन्होंने लियो के सेकंड पार्ट की ओर इशारा किया है। बता दें कि 300 करोड़ के बजट में बनी फिल्म लियो में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) खूंखार विलेन का रोल प्ले करते नजर आएंगे।
Leo सीक्वल पर क्या बोले डायरेक्टर लोकेश कनगराज
लियो एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें थलपति विजय लीड रोल में हैं। लियो, लोकेश कनगराज की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। इससे पहले 2021 में रिलीज हुई फिल्म मास्टर की भारी सफलता के बाद, थलापति विजय और लोकेश कनगराज दोबारा साथ काम करते नजर आएंगे। लियो का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था और इसने फैन्स का उत्साह बढ़ा दिया था। अपने हालिया इंटरव्यू में लोकेश कनगराज ने थलपति विजय की फिल्म लियो के सीक्वल की प्लानिंग के बारे में बताया था। गैलाट्टा प्लस के साथ इंटरव्यू में निर्देशक लोकेश कनगराज ने संकेत दिया कि लियो के पास उनकी पिछली फिल्में कैथी और विक्रम की तरह ही सीक्वल बनाने का मौका है। हालांकि, फिल्म निर्माता ने इसके बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की। उन्होंने कहा कि फिल्म लियो की रिलीज और रिस्पॉन्स के बाद भी वह कुछ और बता पाएंगे।
लियो डायरेक्टर लोकेश कनगराज का खुलास
लोकेश कनगराज ने खुलासा किया- फिल्म रिलीज होने तक मैं लियो पार्ट 2 के बारे में कुछ नहीं कह सकता। अगर थलपति विजय मुझे बुलाएंगे तो मैं यह करूंगा। मेरे अगले प्रोजेक्ट थलाइवर 171 (रजनीकांत के साथ) और कैथी 2 (कार्थी के साथ) हैं। निर्देशक ने खुलासा किया कि उन्होंने अब तक केवल कैथी 2 तक की प्लानिंग बनाई है। लोकेश ने यह भी कहा कि कार्थी अभिनीत फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद वह रोलेक्स स्पिन-ऑफ और विक्रम 2 के बीच फैसला करेंगे। हालांकि,यह पुष्टि हो गई है कि लियो को सीक्वल मिलने की काफी संभावना है।
थलापति विजय की फिल्म लियो के बारे में
300 करोड़ के बजट में बनी फिल्म लियो में संजय दत्त एंथनी दास का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म में वह विलेन बने हैं। लियो में तृष्णा कृष्णन लीड एक्ट्रेस हैं। वहीं, अर्जुन सरजा हेरोल्ड दास की भूमिका निभा रहा हैं। लियो में गौतम वासुदेव मेनन, मिसस्किन, प्रिया आनंद, मंसूर अली खान, मैथ्यू थॉमस, सैंडी मास्टर, अनुराग कश्यप, बाबू एंटनी, बेबी इयाल, जॉर्ज मरियम, मनोबाला भी हैं।
ये भी पढ़ें..
रोंगटे खड़े कर देंगे कंगना रनोट की Tejas के 12 जोश-जज्बे से भरे डायलॉग
1600 Cr की मालकिन है SRK की पत्नी, इन 2 कामों से करती हैं तगड़ी इनकम
6 आलीशान बंगलों के मालिक अमिताभ बच्चन रहते हैं इस घर में, 10 PHOTOS
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।