250 Cr की Leo को पैन इंडिया फिल्म नहीं बनाना चाहते थे थलापति विजय, इसलिए चेंज किया माइंड सेट

Published : Apr 21, 2023, 08:50 AM IST
thalapathy vijay did not want leo to be pan india film

सार

साउथ सुपरस्टार थलापति विजय इन दिनों अपनी फिल्म लियो को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म की शूटिंग इन दिनों जारी है। इसी खबर आई है कि विजय अपनी इस फिल्म को पैन इंडिया फिल्म नहीं बनाना चाहते हैं। फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपए है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की अपकमिंग फिल्म लियो इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म को लेकर आए दिन नए अपडेट्स सामने आते रहते हैं। कुछ महीने पहले ही विजय ने अपनी फिल्म का टाइटल शेयर किया था, इसके बाद से ही यह फिल्म और ज्यादा लाइमलाइट में आ गई है। इतना ही नहीं फैन्स भी फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो विजय अपनी फिल्म लियो को पैन इंडिया मूवी बनाने के मूड में नहीं थे। निर्माता ललित कुमार ने खुलासा किया है कि थलपति ने पैन इंडिया फिल्म बनने के लिए लियो नहीं की। इसके बजाए उन्होंने निर्माताओं को तमिल मक्कल के लिए कुछ लेकर आने की सलाह दी थी।

पैन इंडिया फिल्म के फेवर में नहीं विजय

रिपोर्ट्स की मानें तो थलापति विजय लियो को पैन इंडिया फिल्म बनाने के फेवर में नहीं थे क्योंकि वह तमिल दर्शकों को संतुष्ट करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहते थे। हालांकि, निर्माता ललित और जगदीश के समझाने के बाद स्टार ने अपना माइंड सेट चेंज कर लिया। फिल्म को व्यापक दर्शकों तक पहुंचाने में मदद करने के लिए मूल कहानी में कुछ बदलाव भी किए गए थे।

फिल्म लियो के बारे में

थलपति विजय और लोकेश कनगराज ने पहले मास्टर में साथ काम किया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। अब लियो के लिए दोनों फिर से साथ आए हैं। फिल्म में प्रिया आनंद, तृषा, अर्जुन सरजा और संजय दत्त लीड रोल में हैं। बता दें कि केजीएफ चैप्टर 2 से संजय पहले ही तमिल फिल्म इंडस्ट्री कदम रख चुके हैं। लियो में वह विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। बता दें कि लियो 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपए हैं।

लियो ने रिलीज से पहले कमा लिए करोड़ों

एक रिपोर्ट की मानें तो विजय की फिल्म लियो ने रिलीज से पहले ही 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। बता दें कि फिल्म के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स को 120 करोड़ रुपए में बेचे गएहैं। वहीं, फिल्म के सैटेलाइट राइट्स सन टीवी को 70 करोड़ रुपए में दिए हैं। सोनी म्यूजिक को फिल्म के म्यूजिक राइट्स लगभग 18 करोड़ रुपए में बेचे हैं। बता दें कि फिल्म ने थिएट्रिकल राइट्स को लेकर भी तगड़ी कमाई की है।कहा जा रहा है कि यह राइट्स लगभग 175 करोड़ रुपए में बिके हैं।

 

ये भी पढ़ें...

पामेला चोपड़ा की शोक सभा में हंसता दिखा बेटा उदय तो पड़ी लताड़, एक बोला- कैसे-कैसे लोग मां के मरने पर भी हंस रहे

ईद पर आई सलमान खान की 9 फिल्में, क्या KKBKKJ तोड़ पाएंगी यह रिकॉर्ड

Pamela Chopra Last Rite में देखिए कौन-कौन सेलेब्स पहुंचे, भागती-दौड़ती आदित्य चोपड़ा के घर पहुंचीं कैटरीना कैफ

प्यार के लिए मुस्लिम तक बन गई थी ममता कुलकर्णी, फिर क्यों लिया सन्यास

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?