
एंटरटेनमेंट डेस्क. आखिरकार फैन्स का इंतजार खत्म हुआ। साउथ सुपरस्टार सूर्या (Suriya) की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म सूर्या 42 (Suriya 42) का टाइटल रिवील कर दिया गया है। 2023 की सबसे बड़ी बजट फिल्मों में से एक सूर्या 42 के मेकर्स ने फिल्म के टीजर के साथ टाइटल का भी खुलासा कर दिया है। फिल्म का नाम कंगुवा (Kanguva) है। सूर्या के करीबी सहयोगी के ज्ञानवेल राजा द्वारा निर्मित कंगुवा में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) लीड रोल प्ले करेंगी। अच्छी खबर यह भी है कि मेकर्स ने फिल्म के टाइटल के साथ रिलीज डेट की घोषणा भी की है। बता दें कि सूर्या और शिव की महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को एक पीरियड एक्शन ड्रामा बताया गया है, जो दो अलग-अलग टाइमलाइन में सेट है।
शेयर किया सूर्या की फिल्म का इंस्टेंट टीजर
स्टूडियो ग्रीन ने अपने ट्विटर पर सूर्या की फिल्म कंगुवा का टीजर शेयर किया है। टीजर शेयर कर लिखा- आग की शक्ति वाला एक आदमी और एक ताकतवर बहादुर नायक की गाथा। #Suriya42 को 10 भाषाओं में #Kanguva नाम दिया गया है, फिल्म 2024 की शुरुआत में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। शेयर किए 1.13 मिनट के टीजर में सबकुछ इंस्टेंट देखने को मिल रहा है। एक घोड़े योद्धा बैठा है और उसे तेजी दौड़ा रहा है। हालांकि, इस योद्धा के फेस पर मास्क देखने को मिल रहा है। टीजर में कहीं भी दिशा पाटनी को नहीं दिखाया गया है। आपको बता दें कि अपने फेवरेट स्टार सूर्या की ई फिल्म का टीजर देख फैन्स क्रेजी हो रहे है और लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- आग लगाने आ रही सूर्या की फिल्म। एक अन्य ने लिखा- सूर्या अन्ना इज बैक, ढेर सारी बधाई थलापति के फैन्स की तरफ से। एक बोला- टीजर देखकर लगा ये एक बिग हिट मूवी साबिक होगी। एक बोला- बैकग्राउंड म्यूजिक ने रोंगटे खड़े कर दिए। एक ने लिखा- तूफआन लाएंगी Kanguva. बता दें कि फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपए है।
Kanguva के बारे में सबकुछ
आपको बता दें कि सूर्या और दिशा पाटनी की फिल्म Kanguva को 200 करोड़ के बजट में तैयार किया जाएगा। बता दें कि सूर्या 42 एक पीरियड-एक्शन-एडवेंचर ड्रामा है, जिसमें सूर्या को पांच अवतारों में दिखाया गया है। वह वेंकटर, अरथार, मंडनकर, मुकातर और पेरुमनाथर नाम के पांच किरदार निभाएंगे। दिशा पटानी फिल्म के साथ अपनी तमिल शुरुआत कर रही हैं। इसमें कोवई सरला, योगी बाबू, आनंद राज, रेडिन किंग्सले, रवि राघवेंद्र भी लीड रोल में नजर आएंगे।
10 भाषाओं में रिलीज होगी सूर्यी की फिल्म
फिल्म सिरुथाई शिवा द्वारा निर्देशित है और रजनीकांत की एक्शन ड्रामा अन्नात्थे के बाद उनकी यह पहली रिलीज होगी। फिल्म को 2डी और 3डी में शूट किया जा रहा है। सूर्या 42 में संगीत देवी श्री प्रसाद का है। फिल्म को भारत के साथ दुनियाभर में 10 भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। यूवी क्रिएशंस के सहयोग से फिल्म का निर्माण केई ज्ञानवेल राजा के स्टूडियो ग्रीन द्वारा किया गया है।
ये भी पढ़ें...
झटका : एक बार फिर बंद हो रहा The Kapil Sharma Show, जानें कौन से महीने टेलीकास्ट होगा लास्ट एपिसोड
करोड़ों की दौलत है साउथ की इन 10 हीरोइनें के पास, जानें TOP 10 में कौन
जानें कौन है यह TV कपल जिनकी बेटी है इतनी गोलू-मोलू, शादी के 18 साल बाद घर आई खुशियां, PHOTOS
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।