पर्दे पर तहलका मचाने आ रही साउथ की मेगा बजट फिल्म, फर्स्ट लुक देख क्रेजी हुए सुपरस्टार के फैन्स

Published : Apr 14, 2023, 10:36 PM IST
Mohanlal Movie Malaikottai Valiban

सार

मोहनलाल ने इसी साल जनवरी में इस फिल्म की शूटिंग राजस्थान में शुरू की थी। लीजो जोस पेल्सेरी के निर्देशन वाली इस फिल्म में मराठी अदाकारा सोनाली कुलकर्णी की भी अहम भूमिका है। फिल्म 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal)  की नई फिल्म 'Malaikottai Vaaliban' का फर्स्ट रिलीज कर दिया गया है। पोस्टर में मोहनलाल का इंटेंस लुक दिखाई दे रहा है। ऐसा लग रहा है, जैसे वे किसी रेगिस्तान में हैं और उन्हें अपनी भुजाओं से रस्सी खींचते देखा जा सकता है। उनके चारों ओर धूल उड़ती नजर आ रही है और पीछे चंद्रमा को भी देखा जा सकता है। खुद मोहनलाल ने यह पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा किया है।

मोहनलाल ने शेयर किया फर्स्ट लुक

मोहनलाल ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "और अब इंतजार का एक चेहरा है। आपके लिए पेश है 'Malaikottai Vaaliban' का फर्स्ट लुक। इस फिल्म को जीवंत करने की हमारी जर्नी में हमें चेयर करते रहिए।"

 

 

मोहनलाल के फैन्स हुए एक्साइटेड

पोस्टर सामने आते ही मोहनलाल के फैन्स क्रेजी हो गए हैं। वे सुपरस्टार की हौसला अफजाई कर रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "फाइनली बहुप्रतीक्षित फर्स्ट लुक आ गया। तारीफ़ के लिए शब्द नहीं है। यह बस Wow है।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "रोंगटे खड़े हो गए। जब फर्स्ट लुक यह वाइब दे रहा है तो फिल्म कैसी होगी।"

मलयालम सिनेमा की मेगा बजट फिल्म

बात फिल्म की करें तो यह मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के हिसाब से मेगा बजट फिल्म है। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने इस फिल्म के निर्माण पर लगभग 100 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। फिल्म की शूटिंग इसी साल जनवरी में राजस्थान में शुरू हुई थी। हालांकि, अभी तक इसकी शूटिंग कंप्लीट नहीं हुई है, लेकिन इसे लेकर बज़ काफी ज्यादा है। फिल्म का निर्देशन लीजो जोस पेल्सेरी ने किया है, जबकि इसके प्रोड्यूसर लीजो जोस पेल्सेरी के साथ मोहन लाल और शिबू बेबी जॉन भी है। फिल्म में मोहन लाल के अलावा सोनाली कुलकर्णी, हरीश परडी, दानिश सैत और मणिकंदन आर. अचारी की भी अहम भूमिका है। फिल्म अगले साल 14 अप्रैल को रिलीज होगी।

और पढ़ें…

10 दिन में माता-पिता को खोया, बेटा भी नहीं रहता साथ, 'बच्चन पांडे' के एक्टर का छलका दर्द

जब सिगरेट पीते पकड़े गए थे 'रामायण' के एक्टर अरुण गोविल, भड़के शख्स ने दी थीं गालियां

इब्राहिम अली खान को लेकर श्वेता तिवारी की बेटी ने कह डाली दिल की बात

शॉर्ट ड्रेस में फैन्स के बीच फंसी एक्ट्रेस, इस वजह से लोग निकाल रहे उस पर ही भड़ास, देखें VIRAL VIDEO

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?