KGF 3 में रॉकी भाई का दमदार लुक, 3 मिनट का वीडियो देख बढ़ी फैंस की बेकरारी

Published : Apr 14, 2023, 07:23 PM ISTUpdated : Apr 14, 2023, 07:43 PM IST
KGF 3

सार

यश और केजीएफ फ्रेंचाइजी के फैंस इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब फिल्म मेकर ने फैंस की बेकरारी बढ़ा दी है। फिल्म के मेकर्स ने इसका बेहद धांसू वीडियो शेयर किया है। केजीएफ 3 को प्रशांत नील डायरेक्ट करेंगे । 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Rocky Bhai powerful look in KGF 3 । यश स्टारर KGF 2 की रिलीज़ का पूरा एक साल हो गया है । बीते साल 14 अप्रैल को ही इस फिल्म ने थिएटर में दस्तक दी है। पहला शो हाउसफुल जाने के बाद कई महीनों तक थिएटर में रॉकी भाई की गूंज सुनाई दी थी। वहीं इसकी रिलीज़ की दिन फिल्म मेकर ने 'केजीएफ चैप्टर 3' की झलक दिखा दी है। इसमें  दर्शक अब आगे की स्टोरी देख पाएंगे ।

केजीएफ 3 का वीडियो किया शेयर

यश और केजीएफ फ्रेंचाइजी के फैंस इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब फिल्म मेकर ने फैंस की बेकरारी बढ़ा दी है।  फिल्म के मेकर्स ने इसका  मॉन्सटेयर कट वीडियो  शेयर किया । इसके बाद से केजीएफ 3 के लिए फैंस बेहद एक्साइटिड दिखाई  दे रहे हैं। 
 

ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #KGF3

ये वीडियो रिलीज़ होते ही ट्विटर पर #KGF3 ट्रेंड कर रहा है । फैंस वीडियो पर जमकर कॉमेन्ट करते हुए एक्टर यश के थ्रोबैक पिक्स और केजीएफ मूवी की शॉर्ट क्लिप शेयर कर रहे हैं। कई सारे यूजर्स ने क्लिप की क्लोजिंग सीन का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। दरअसल वीडियो के लास्ट में स्क्रीन पर 'वो वादा जारी रहेगा।' की टैग लाइन नज़र आती है। दर्शक उम्मीद जता रहे हैं कि KGF 3 का क्लाइमैक्स पहले से ज्यादा धमाकेदार और असरदार होगा ।

देखें केजीएफ 3 का मॉन्सटर कट -

 


 

केजीएफ 3 के लिए लिखा लंबा नोट-

Hombale Films के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किए गए इस वीडियो के साथ फिल्म मेकर्स ने कैप्शन दिया, "एक्शन और ड्रामा को फिर से जीने के लिए तैयार हो जाइए,केजीएफ चैप्टर 2 ने धमाके के साथ एक साल पूरा किया है !! इसके साथ ही मूवी की स्टारकास्ट को लेकर एक लंबा नोट लिखा गया है।


ये भी पढ़ें -

KGF 2 की एनिवर्सरी पर यश की धांसू फिल्म का ऐलान ! अब एक्टिंग ही नहीं डायरेक्शन भी करेंगे रॉकी भाई

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?