
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ इंडियन फिल्मों के दिग्गज एक्टर, कॉमेडियन और स्क्रिप्ट राइटर पोसनी कृष्ण मुरली (Posani Krishna Murali) कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। उन्हें हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे पुणे में अपनी एक अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर हाल ही में हैदराबाद लौटे थे। लौटने के बाद उन्हें बेचैनी महसूस हुई। जब उन्हें कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दिए तो उन्होंने आरटी-पीसीआर कराया, जो पॉजिटिव निकला। इसके बाद तुरंत ही उन्होंने खुद अपने परिवार से अलग कर लिया। बाद में उन्हें अस्पताल ले जाकर वहां भर्ती कराया गया।
तीसरी बार हुआ कोरोना
यह तीसरा मौक़ा है, जब पोसानी कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। इससे पहले भी वे दो बार कोरोना की गिरफ्त में आ चुके हैं और इसे मात दे चुके हैं। उनके तीसरी बार अस्पताल में भर्ती होने की खबर ने उनके फैन्स को चिंता में डाल दिया है। उनके फैमिली मेंबर्स के साथ -साथ उनके कलीग्स, फ्रेंड्स और फैन्स उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं। पोसनी की हेल्थ को लेकर अब तक अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई अपडेट नहीं दिया गया है।
पॉपुलर एक्टर-कॉमेडियन
65 साल के पोसनी कृष्ण मुरली तेलुगु फिल्मों के पॉपुलर एक्टर, डायरेक्टर, कॉमेडियन और स्क्रिप्ट राइटर हैं। इंडस्ट्री में काम करते हुए उन्हें लगभग 3 दशक से भी ज्यादा का वक्त हो गया है। उन्होंने तकरीबन 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्हें अपनी शानदार अदाकारी के लिए जाना जाता है, जिसके लिए वे कई अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुके हैं।
कई फिल्मों में नजर आए पोसनी
पोसनी को हाल ही में किरण अब्बवराम स्टारर फिल्म 'मीटर' और निखिल सिद्धार्थ अभिनीत '18 पेजेस' में देखा गया था। उन्होंने अक्किनेनी नागार्जुन, चिरंजीवी और महेश बाबू जैसे तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स के साथ कॉमेडियन के तौर पर काम किया है। तेलुगु भाषा की 'रक्शाना', 'अल्लुदा मजाका', 'एवाद्र राउडी' और 'बॉबी' जैसी फिल्मों में उनके जबर्दस्त परफॉर्मेंस ने खूब वाहवाही लूटी है।
और पढ़ें…
फ्लॉप रणवीर सिंह हुए 600 करोड़ बजट वाली इस फिल्म से बाहर, साउथ के सुपरस्टार की एंट्री तय!
पर्दे पर तहलका मचाने आ रही साउथ की मेगा बजट फिल्म, फर्स्ट लुक देख क्रेजी हुए सुपरस्टार के फैन्स
10 दिन में माता-पिता को खोया, बेटा भी नहीं रहता साथ, 'बच्चन पांडे' के एक्टर का छलका दर्द
जब सिगरेट पीते पकड़े गए थे 'रामायण' के एक्टर अरुण गोविल, भड़के शख्स ने दी थीं गालियां
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।