थलापति विजय की जन नायगन के शो हाउसफुल, पहले ही दिन फोड़ डालेगी बॉक्स ऑफिस

Published : Jan 06, 2026, 06:58 PM IST

सुपरस्टार थलापति विजय की जन नायगन सबसे ज्यादा चर्चा में है। फैन्स इस फिल्म को देखने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हो रहे हैं। 9 जनवरी को रिलीज हो रही इस फिल्म के क्रेज को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट्स ने अनुमान लगाया है कि मूवी पहले दिन कितना कमाएगी।

PREV
15
थलापति विजय की फिल्म जन नायगन

साउथ स्टार थलापति विजय अपनी आखिरी फिल्म जन नायगन को लेकर जबरदस्त लाइमलाइट में हैं। ये उनकी आखिरी फिल्म है और फैन्स अपने फेवरेट स्टार को स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हो रहे हैं। मूवी के डायरेक्टर एच विनोथ हैं। इसका बजट 300 करोड़ है।

25
फिल्म जन नायगन के शो हाउसफुल

फिल्म जन नायगन की एडवांस बुकिंग देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि विजय की फिल्म देखने के लिए लोगों में कितना ज्यादा एक्साइटमेंट है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के पहले दिन के शो हाउसफुल हो गए हैं। मुंबई में पहले दिन के दोनों शो के तकरीबन सभी टिकिट बिक चुके हैं। शाम के शो के टिकिट बचे हुए हैं। वहीं, तमिलनाडु में कई सिनेमाघरों में सुबह 8, 9 और 11 बजे के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। देशभर में करीब 2 लाख से ज्यादा टिकिट बिक गए हैं।

ये भी पढ़ें... Thalapathy Vijay की वो आखिरी 5 फिल्में, कमाई इतनी बन जाए धुरंधर जैसी 14 मूवीज

35
पहले दिन कितना कमाएंगी जन नायगन

फिल्म जन नायगन के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो जिस तरह से एडवांस बुकिंग हो रही है उसे देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि ये बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ तक का कलेक्शन कर सकती है। sacnilk.com की मानें तो एडवांस बुकिंग में ब्लॉक सीटों के साथ अभी तक 8.77 करोड़ की कमाई हो गई हैं।

45
फिल्म जन नायगन की रिलीज पर फंसा पेंच

रिपोर्ट्स की मानें जन नायगन की रिलीज डेट नजदीक है और सेंसर बोर्ड ने अभी तक फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं दिया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स ने 18 दिसंबर को फिल्म सीबीएफसी में जमा कर दिया था। सेंसर बोर्ड द्वारा बताए गए बदलाव करने के बाद भी मूवी को अभी तक सर्टिफिकेट नहीं मिला है। मेकर्स ने सेंसर बोर्ड के खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट में पिटीश फाइल की है, जिसकी आखिरी सुनवाई 7 जनवरी को होगी।

55
फिल्म जन नायगन के बारे में

डायरेक्टर एच विनोथ की फिल्म जन नायगन एक एक्शन थ्रिलर पॉलिटिकल ड्रामा है। इसे केवीएन प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म में थलापति विजय के साथ पूजा हेगड़े, बॉबी देओल, मामिता बैजू के साथ गौतम वासुदेव मेनन, प्रकाश राज, नारायण और प्रियमणि लीड रोल में हैं।

ये भी पढ़ें... आखिरी फिल्म के लिए थलापति विजय ने कितनी फीस ली, इन 5 स्टार्स को मिली इतनी रकम

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories