2 दिन में Thanglaan ने कमाए इतने CR, वेदा-खेल खेल में मिलकर भी नहीं कमा पा रहीं

Published : Aug 17, 2024, 03:08 PM IST
Thangalaan Day 2 Collection

सार

तमिल फिल्म 'थांगलान' ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की है, लेकिन फिर भी यह 'वेदा' और 'खेल खेल में' जैसी फिल्मों से आगे निकल गई है। फिल्म ने दो दिनों में 18.05 करोड़ रुपये की कमाई की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. तमिल फिल्म 'थांगलान' को बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षाकृत धीमी शुरुआत मिली है। फिर भी यह इसके साथ रिलीज हुईं तीन में से दो हिंदी फिल्मों 'वेदा' और 'खेल खेल में' की साझा कमाई से भी ज्यादा कलेक्शन कर रही है। थांगलान 15 अगस्त को जॉन अब्राहम स्टारर 'वेदा', अक्षय कुमार स्टारर 'खेल खेल में' और श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव स्टारर 'स्त्री 2' के साथ रिलीज हुई। पहले दिन से ही यह फिल्म कमाई के मामले में चारों फिल्मों में से दूसरे स्थान पर चल रही है। दो दिन की इस फिल्म की कुल कमाई 18.05 करोड़ रुपए पहुंच गई है।

चियान विक्रम की 'थांगलान' ने दूसरे दिन कितनी कमाई की

'थांगलान' ने रिलीज वाले दिन यानी 15 अगस्त को इस फिल्म ने 13.3 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। जबकि दूसरे दिन फिल्म की कमाई 64.29 फीसदी गिरकर महज 4.75 करोड़ रुपए रही। इस तरह दोनों दिनों को मिलाकर फिल्म का कुल कलेक्शन 18.05 करोड़ रुपए हो गया है। चूंकि यह तमिल भाषा की फिल्म है तो जाहिरतौर पर इसके तमिल वर्जन ने ही सबसे ज्यादा 15.65 करोड़ रुपए कमाए हैं। वहीं इसके तेलुगु वर्जन ने 2.25 करोड़ और मलयालम वर्जन ने 0.15 करोड़ रुपए की कमाई की है।

चार फिल्मों के क्लैश में किस स्थान पर है 'थांगलान'

चार फिल्मों यानी हिंदी की तीन 'स्त्री 2', 'खेल खेल में' और 'वेदा' और तमिल की एक 'थांगलान' का क्लैश 15 अगस्त को हुआ है। इस क्लैश में थांगलान दूसरा पायदान हासिल करने में कामयाब रही है। श्रद्धा कपूर स्टारर 'स्त्री 2' इस मामले में टॉप पर है, जिसने दो दिन में 91.7 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। 'थांगलान' के बारे में पहले ही बता चुके हैं कि इसने दो दिन में 18.05 करोड़ रुपए कमाए हैं। तीसरे पायदान पर फिलहाल जॉन अब्राहम स्टारर 'वेदा' है, जिसने 2 दिन में 8.1 करोड़ रुपए कमाए हैं, जबकि अक्षय कुमार स्टारर 'खेल खेल में' लिस्ट में सबसे नीचे है। इस फिल्म का दो दिन का कलेक्शन 7.1 करोड़ रुपए है।

15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्मों में सबसे महंगी 'थांगलान'

पीए रंजीत निर्देशित 'थांगलान' इस 15 अगस्त को रिलीज हुई चारों फिल्मों में सबसे महंगी फिल्म है। इसका बजट 140 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। वहीं, बजट के मामले में लगभग 100 करोड़ की लागत के साथ मुदस्सर अजीज निर्देशित 'खेल खेल में' दूसरे नंबर है। 'वेदा' का डायरेक्शन निखिल आडवाणी ने किया है और इसका बजट लगभग 60 करोड़ रुपए बताया जा रहा है और अमर कौशिक निर्देशित 'स्त्री 2' का निर्माण करीब 50 करोड़ रुपए में हुआ है।

और पढ़ें…

दूसरे दिन 'खेल खेल में' से पिछड़ी 'वेदा', जानिए कितनी कमाई की?

Stree 2 Day 2 Collection: कलेक्शन गिरा, फिर भी 100 CR के करीब स्त्री 2

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी