Thudarum के बारे में बात करें तो यह क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन तरुण मूर्ति ने किया है। फिल्म में मोहनलाल के अलावा शोबना, प्रकाश वर्मा , बीनू पप्पू और फरहान फासिल जैसे कलाकार अहम् रोल में नज़र आ रहे हैं। फिल्म मलयालम और तेलुगु भाषा में रिलीज हुई है।