चुपचाप से आई साउथ की मूवी, 5 दिन में पहुंची 100 CR के करीब

Published : Apr 30, 2025, 07:38 AM IST

Thudarum Day 5 Collection: सुपरस्टार मोहनलाल की मलयालम फिल्म Thudarum बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। यह फिल्म बिना किसी शोर-शराबे के आई और 5 दिन में ही 100 करोड़ के कलेक्शन के करीब पहुंच गई है। पढ़े ताजा बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट...

PREV
17

वीकेंड में बंपर कमाई करने के बाद वीक डेज में Thudarum के कलेक्शन में कुछ गिरावट जरूर आई है। लेकिन यह मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है।

27

25 अप्रैल को रिलीज हुई यह मलयालम फिल्म 5 दिन से लगातार 5 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर रही है।

37

ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार को Thudarum ने तकरीबन 6.50 करोड़ रुपए की कमाई की।

47

इससे पहले फिल्म ने शुरुआत के चार दिन में क्रमशः 5.25 करोड़ रुपए, 8.6 करोड़ रुपए, 10.5 करोड़ रुपए, 7.15 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

57

भारत में Thudarum का नेट कलेक्शन 38 करोड़ रुपए पहुंच गया है। वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई 100 करोड़ के नजदीक पहुंच गई है।

67

दरअसल, पहले चार दिन में Thudarum ने दुनियाभर में ग्रॉस 84.50 करोड़ रुपए कमा लिए थे। पांचवें दिन का ओवरसीज का कलेक्शन अभी सामने नहीं आया है। लेकिन अकेले भारत के नेट कलेक्शन 6.50 करोड़ को ही इसमें शामिल कर लिया जाए तो यह 91 करोड़ रुपए हो जाता है। यानी 100 करोड़ क्लब में शामिल होने फिल्म को सिर्फ 9 करोड़ रुपए की कमाई और करनी है।

77

Thudarum के बारे में बात करें तो यह क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन तरुण मूर्ति ने किया है। फिल्म में मोहनलाल के अलावा शोबना, प्रकाश वर्मा , बीनू पप्पू और फरहान फासिल जैसे कलाकार अहम् रोल में नज़र आ रहे हैं। फिल्म मलयालम और तेलुगु भाषा में रिलीज हुई है।

Read more Photos on

Recommended Stories