3. ओक्काडू (Okkadu)
2003 में यह ब्लॉकबस्टर फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन गुणशेखर ने किया था। फिल्म में महेश बाबू के साथ भूमिका चावला और प्रकाश राज जैसे कलाकार दिखाई दिए थे।
ओक्काडू के रीमेक किस-किस भाषा में बने?
2004 में तमिल में 'ओक्काडू' की रीमेक 'चिल्ली' नाम से बनी, जिसे धारणी ने डायरेक्ट किया था और थलापति विजय का लीड रोल था। 2006 में डायरेक्टर मेहर रमेश ने पुनीत राजकुमार को लेकर फिल्म का रीमेक कन्नड़ में 'अजय' नाम से बनाया। 2008 में 'जोर' से इसका रीमेक बंगाली में आया, जिसके डायरेक्टर स्वपन साहा और लीड हीरो जीत थे। 2008 में ही फिल्म का रीमेक ओड़िया में 'Mote Anidela Lakhe Phaguna' नाम से आया, जिसके डायरेक्टर संजय नायक थे। मिहिर दास इसके लीड हीरो थे। 2009 में बांग्लादेश में फिल्म का रीमेक 'Bolona Kobul' नाम से बना। 2015 में आई अर्जुन कपूर के लीड रोल वाली 'तेवर' 'ओक्काडू' की रीमेक थी। 2021 में सिंहली भाषा में फिल्म का रीमेक 'कबड्डी' नाम से आया।
यह भी पढ़ें : Varanasi Teaser: 3.40 मिनट के वीडियो में छाए महेश बाबू, इन 2 किरदारों ने लूटी लाइमलाइट