Time Travel Movie 'Varanasi' का टीजर रिलीज हुआ जिसमें महेश बाबू बैल पर सवार, हाथ में त्रिशूल लिए रौद्र अवतार में दिखे। रामायण के दृश्य और स्मारकीय विजुअल्स से फैंस ने इसे आइकॉनिक और ब्लॉकबस्टर बताया। फिल्म 2027 में रिलीज होगी।
महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म 'वाराणसी' से ना केवल उनका फर्स्ट लुक रिवील किया गया है, बल्कि इसका टीजर भी मेकर्स ने साझा कर दिया है। एस.एस. राजामौली के निर्देशन वाली इस फिल्म का टीजर एक पूरे ट्रेलर से भी बड़ा है। इसकी अवधि 3 मिनट 40 सेकंड की है, जिसमें महेश बाबू आखिरी 40-50 सेकंड के लिए दिखाई देते हैं और अपनी अलग छाप छोड़ जाते हैं। बाकी पूरा टीजर रोंगटे खड़े करने वाले विजुअल और बैकराउंड म्यूजिक से भरा हुआ है। और इन्हीं विजुअल के बीच दो ऐसे किरदार दिखाई दिए हैं, जो दर्शकों के एक्साइटमेंट को बढ़ा रहे हैं।
कैसा है महेश बाबू की 'वाराणसी' का टीजर
वाराणसी टाइम ट्रेवल फिल्म है, जिसकी कहानी अलग-अलग दौर में घूमती है। टीजर की शुरुआत सन 512 से की गई है और विजुअल में दिखाया गया है कि उस वक्त वाराणसी कैसा दिखता था। फिर कहानी को 2027 CE पर शिफ्ट होती है, जहां शांभवी नाम का एक एस्टेरॉइड धरती से टकराता है और उसके टुकड़े वाराणसी, अंटार्टिका और अफ्रीका समेत कई जगहों पर गिरते हैं। फिर इस कहानी को रामायण काल से जोड़ा गया है और लंका नगरी दिखाई गई है। इसमें लंका जलाते हनुमान दिखते हैं तो कुंभकरण से युद्ध करते श्रीराम भी। अंत में बैल पर सवार महेश बाबू दिखाई देते हैं, जिनकी आंखों में गुस्सा है, शरीर पर खून लगा हुआ है और हाथों में त्रिशूल है। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान टीजर में राम और हनुमान की झलक खींच रही है।
यह भी पढ़ें : Rajamouli की 1000 करोड़ी फिल्म में ऐसा होगा महेश बाबू का रोल, नाम, रिलीज डेट भी जानिए
टीजर देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "भगवान हनुमान और राम के शॉट शुद्ध रूप से रोंगटे खड़े करने वाले हैं।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "भगवान राम के युद्ध का सीन। क्या खूब इमेजिनेशन है।" एक यूजर ने लिखा है, "भगवान हनुमान और राम के शॉट अपने आप में आइकॉनिक और फिल्म को ब्लॉकबस्टर कराने के लिए काफी हैं। वाकई रोंगटे खड़े हो गए।" एक यूजर ने लिखा, "वाराणसी रूद्र, राम और हनुमान के सीन से रोंगटे खड़े कर दिए।"
'वाराणसी' की स्टार कास्ट और रिलीज डेट
एस.एस. राजामौली के निदेशन में बनी 'वाराणसी' में महेश बाबू रूद्र का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की लीड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा है और उनके किरदार का नाम मंदाकिनी होगा। वहीं पृथ्वीराज सुकुमारन इस फिल्म के विलेन हैं और वे कुंभ का किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म 2027 के गर्मी के सीजन में तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़, मलयालम और अन्य भाषाओं में रिलीज की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Priyanka Chopra ने पीली साड़ी में एक्शन कर मचाया धमाल, लुक देख लोग बोले- OMG!
