ग्रैंड कॉकटेल से शुरू होगी Varun Tej-Lavanya Tripathi की वेडिंग सेरेमनी, इस दिन होगी शादी

Published : Oct 26, 2023, 02:22 PM IST
Varun Tej-Lavanya Tripathi Wedding

सार

Varun Tej-Lavanya Tripathi Wedding Cocktail. साउथ एक्टर वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी 1 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। कपल की वेडिंग सेरेमनी एक ग्रैंड कॉकटेल पार्टी के साथ शुरू होगी। ये कॉकटेल पार्टी 30 अक्टूबर को इटली में होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क.साउथ एक्टर वरुण तेज (Varun Tej) अपनी मंगेतर लावण्या त्रिपाठी (Lavanya Tripathi) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। पिंकविला की रिपोर्ट्स की मानें तो कपल अपनी वेडिंग सेरेमनी एक ग्रैंड कॉकटेल पार्टी के साथ शुरू करेंगे। ये कॉकटेल पार्टी 30 अक्टूबर को होगी। ये पार्टी इटली के टस्कनी में होगी। आपको बता दें कि वरुण तेज-लावण्या त्रिपाठी डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहे हैं, इसलिए उनकी शादी के सभी फंक्शन इटली में ही होंगे। एक सूत्र ने पुष्टि की है कि कॉकटेल नाइट में फैशन का तड़का देखने मिलेगा, साथ ही शानदार दावत भी होगी। इसके बाद 31 अक्टूबर को मेहंदी और हल्दी की रस्म अदा की जाएगी। कपल 1 नवंबर को शादी के बंधन में बंधेगा।

वरुण तेज-लावण्या त्रिपाठी की हाई-प्रोफाइल वेडिंग

वरुण तेज-लावण्या त्रिपाठी की इस हाई-प्रोफाइल वेडिंग पर सभी की निगाहें है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा दूल्हा-दुल्हन और परिवार के अन्य सदस्यों के लिए सबसे बेस्ट ड्रेस डिजाइन कर रहे हैं। बता दें कि चचेरे भाई अल्लू अर्जुन, राम चरण, साई धर्म तेज और परिवार के अन्य सदस्य इटली में वरुण तेज की शादी में शामिल होने के लिए तैयार हैं। राम चरण और उपासना पहले ही टस्कनी पहुंच चुके हैं और शादी से पहले बेटी क्लिन कारा के साथ एन्जॉय कर रहे हैं।

लावण्या त्रिपाठी-वरुण तेज इस दिन होंगे इटली रवाना

दुल्हन लावण्या त्रिपाठी और दूल्हा वरुण तेज, परिवार के सदस्यों के साथ शुक्रवार को इटली के लिए रवाना होंगे। इससे पहले दोनों को अपनी ड्रेस फिटिंग के लिए हैदराबाद में मनीष मल्होत्रा ​​के स्टूडियो में देखा गया। सूत्रों के अनुसार डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, वरुण और लावण्या की वेडिंग ड्रेस को तैयार करने के लिए मुंबई से हैदराबाद पहुंचे हैं। बता दें कि वरुण तेज और लावण्या के लिए दो प्री-वेडिंग पार्टियों की मेजबानी अल्लू अर्जुन और चिरंजीवी ने की थी। दोनों पार्टियां परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में हुई थी। राम चरण ने इसे मिस कर दिया क्योंकि वह फिल्म गेम चेंजर की शूटिंग में बिजी थे।

1 नवंबर को होगी वरुण तेज और लावण्या की शादी

वरुण तेज और लावण्या 1 नवंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे। कपल की शादी की सभी रस्में इटली के टस्कनी में उनके परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में होगी। शादी के तुरंत बाद वरुण भारत लौट आएंगे और अपनी पैन-इंडिया प्रोजेक्ट ऑपरेशन वेलेंटाइन की रिलीज के लिए तैयारी करेंगे।

ये भी पढ़ें...

इस सुपरस्टार का BO पर खौफ, 13 साल से नहीं की किसी ने टकराने की हिम्मत

5 HIT, सलमान-आमिर संग की मूवीज, फिर भी बॉलीवुड से गायब हुई ये हसीना

इतना क्लासी और स्टाइलिश है रवीना टंडन का ड्रीम होम, 10 INSIDE PHOTOS

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 के NBK की 10 कमाऊ फिल्में, चार 100 करोड़ी-एक ने बजट से 5 गुना कमाए
Akhanda 2 Advance Booking: NBK की फिल्म का जबरदस्त क्रेज, एडवांस बुकिंग में बना रही रिकॉर्ड