Varun-Lavanya Engagement: देखें वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की सगाई की रोमांटिक फोटोज

Published : Jun 10, 2023, 09:49 AM ISTUpdated : Jun 10, 2023, 10:09 AM IST
Varun Tej

सार

वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने अपनी इंगेजमेंट की फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। इन फोटोज को देखने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक कपल पर प्यार बरसा रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टॉलीवुड एक्टर वरुण तेज (Varun Tej) और लावण्या त्रिपाठी (Lavanya Tripathi) ने शुक्रवार (9 जून) को अपने हैदराबाद वाले घर पर सगाई कर ली। इस सेलिब्रेशन में सिर्फ क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली ही शामिल हुई। सगाई के बाद कपल ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ इस सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं।

वरुण-लावण्या ने शेयर की इंगेजमेंट की तस्वीरें

अपनी इंगेजमेंट में लावण्या यलो साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपने लुक को मिनिमल मेकअप और बालों में फूल लगाकर कंपलीट किया। वहीं वरुण व्हाइट कुर्ते पजामे में नजर आए। इस दौरान दोनों के चेहरे पर सगाई की खुशी साफ नजर आ रही थी। इस फोटोज को शेयर कर वरुण ने लिखा, 'मुझे मेरा प्यार मिल गया।' वहीं लावण्या ने लिखा, 'मुझे मेरा सब कुछ मिल गया।' इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दोनों 2016 से रिलेशनशिप में थे। इनमें से एक तस्वीर में वो अपनी डायमंड रिंग भी फ्लॉन्ट करते हुए नजर आए।

 

फैंस से लेकर सेलेब्स तक वरुण-लावण्या को दे रहे बधाई

अब इन फोटोज को देखने के बाद हर कोई वरुण और लावण्या को बधाई दे रहा है। लक्ष्मी राय ने वरुण के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'आप दोनों को बधाई। आप दोनों जीवन भर खुश रहें।' सामंथा रुथ प्रभु, अवंतिका मोहन, संदीप किशन, सुनील शेट्टी, आदि ने भी इस पोस्ट पर कमेंट कर कपल को बधाई दी है।

आपको बता दें इस सेलिब्रेशन में वरुण के चचेरे भाई सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, अपने परिवार के साथ शामिल हुए थे।

इसी साल होगी वरुण-लावण्या की शादी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वरुण तेज ने लावण्या त्रिपाठी के बर्थडे पर शादी करने का सोचा है, जो 15 दिसंबर को होगा। यह बात दोनों ने अपने-अपने पेरेंट्स के सामने भी रखा है। हालांकि कपल ने अभी तक इस बारे में किसी भी तरह का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है। वरुण तेज पहली बार शूटिंग सेट पर लावण्या त्रिपाठी से मिले थे। कहा जाता है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान ही इनके बीच अच्छी दोस्ती हो गई और फिर जल्द ही यह दोस्ती प्यार में बदल गई।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

कौन है साउथ का ये महा फिसड्डी सुपरस्टार, जिसने 5 साल में दीं 7 फ्लॉप फिल्में
Jana Nayagan Release: थलापति विजय की आखिरी फिल्म कब होगी रिलीज, इस दिन होगा फैसला