68 की उम्र में इस फिल्म स्टार ने दिया 7वीं क्लास का एग्जाम

इंद्रंस ने पहले बताया था कि उनके पास किताबें और कपड़े नहीं होने के कारण वह स्कूल नहीं जा पाते थे और उन्होंने स्कूली शिक्षा छोड़कर सिलाई का काम शुरू कर दिया था.

Asianetnews Hindi Stories | Published : Aug 24, 2024 8:23 AM IST

साक्षरता मिशन द्वारा आयोजित सातवीं क्लास की परीक्षा में अभिनेता इंद्रंस ने भाग लिया। तिरुवनंतपुरम के अट्टाकुलंगरा स्थित सेंट्रल स्कूल में अभिनेता ने परीक्षा दी। मंत्री शिवनकुट्टी ने अभिनेता को बधाई दी है। इंद्रंस का अपनी 68 वर्ष की उम्र में सातवीं कक्षा की परीक्षा देना एक सराहनीय कदम है। 

इंद्रंस का अगला टारगेट 10वीं की परीक्षा पास करना है। साक्षरता मिशन के नियमों के अनुसार, दसवीं कक्षा में प्रवेश के लिए सातवीं कक्षा में पास होना जरूरी है, इसीलिए अभिनेता ने यह परीक्षा दी है। एक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान इंद्रंस ने आगे की पढ़ाई में रुचि दिखाई थी और 10वीं कक्षा के लिए फॉर्म भी भर दिया। हालांकि उन्होंने पहले कहा था कि वो सिर्फ चौथी कक्षा तक पढ़े हैं। हालांकि बाद में दोस्तों और साक्षरता मिशन की वजह से उन्होंने 7वीं का एक्जाम पास किया है।

Latest Videos

इंद्रंस ने पहले बताया था कि उनके पास किताबें और कपड़े नहीं होने के कारण वह स्कूल नहीं जा पाते थे और उन्होंने स्कूली शिक्षा छोड़कर सिलाई का काम शुरू कर दिया था। हालांकि, उन्होंने पढ़ने की आदत नहीं छोड़ी, जिससे उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। उन्होंने कहा कि इससे उनके जीवन में बड़े बदलाव आए। 

 

बता दें, 2018 में रिलीज़ हुई फिल्म आलोरुक्कम में अपने अभिनय के लिए इंद्रंस को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का केरल राज्य फिल्म पुरस्कार मिला था। 2019 में, फिल्म वेलमारंगल के लिए उन्हें सिंगापुर साउथ एशियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। पिछले साल फिल्म होम में उनके अभिनय के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था। इंद्रंस ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा तिरुवनंतपुरम के कुमारपुरम स्कूल से पूरी की थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.