नहीं रहे मलयालम एक्टर निर्मल बेनी, इस वजह से 37 साल की उम्र में हुआ निधन

Published : Aug 24, 2024, 08:08 AM ISTUpdated : Aug 24, 2024, 08:35 AM IST
Nirmal Benny

सार

मलयालम एक्टर निर्मल बेनी का 37 साल की उम्र में निधन हो गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इसके पीछे का क्या कारण है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. Malayalam Actor Nirmal Benny Death. मलयालम एक्टर निर्मल बेनी का निधन हो गया है। उनकी मौत 37 साल की उम्र में हार्ट अटैक पड़ने की वजह से हुई है। इस बात का खुलासा उनके दोस्त ने और प्रोडूसर संजय पडियूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर किया है। उनकी असामयिक मौत से लोगों को गहरा सदमा लगा है। वहीं पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ उठी है।

संजय के दोस्त ने शेयर किया पोस्ट

संजय ने निर्मल बेनी की फोटो शेयर कर लिखा, 'मेरे प्यारे दोस्त को अलविदा कह रहा हूं...उनका 'आमीन' में कोचाचन का रोल और मेरी 'डूरम' में उन्होंने जो अहम किरदार निभाया था। आज सुबह हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया है। ईश्वर से प्रार्थना है कि मेरे प्रिय दोस्त की आत्मा को शांति मिले।'

 

कौन थे निर्मल बेनी ?

निर्मल बेनी काफी पॉपुलर एक्टर थे। उन्होंने 25 साल की उम्र से अपने करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली फिल्म साल 2012 में आई 'नवगथारक्कु स्वागतम' थी। इसके अलावा भी वो कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। हालांकि, निर्मल ने अपने करियर की शुरुआत बतौर कॉमेडियन की थी। उन्होंने कई स्टेज शो भी किए थे। वहीं उनके यूट्यूब वीडियो भी लोगों ने काफी पसंद किए हैं। हालांकि अब एक टैलेंटेड एक्टर और कॉमेडियन हमारे बीच नहीं हैं। निर्मल ने अपने पॉपुलर यूट्यूब चैनल से भी लोगों के बीच में अपनी खास पहचान बनाई थी। हालांकि, उनके असामयिक निधन से इंडस्ट्री और उनके फैंस के बीच एक खालीपन आ गया है।

और पढ़ें..

किसकी प्रेयर मीट में उमड़ा बॉलीवुड, शाहरुख़ खान, आमिर खान समेत कई दिग्गज पहुंचे

'बॉर्डर 2' में सनी देओल संग होगी इस सुपरस्टार की धमाकेदार एंट्री, जानें कौन?

PREV

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी