- Home
- Entertianment
- Bollywood
- किसकी प्रेयर मीट में उमड़ा बॉलीवुड, शाहरुख़ खान, आमिर खान समेत कई दिग्गज पहुंचे
किसकी प्रेयर मीट में उमड़ा बॉलीवुड, शाहरुख़ खान, आमिर खान समेत कई दिग्गज पहुंचे
एंटरटेनमेंट डेस्क . सीनियर फोटोग्राफर प्रदीप बांदेकर की प्रेयर मीट शुक्रवार शाम मुंबई में रखी गई। बॉलीवुड से शाहरुख़ खान, आमिर खान, जैकी श्रॉफ, वरुण धवन और विद्या बालन समेत कई सेलेब्स प्रदीप को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। देखें तस्वीरें...
| Published : Aug 23 2024, 10:51 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
प्रदीप बांदेकर का निधन इसी महीने की शुरुआत में हुआ था। उनके बेटे प्रथमेश बांदेकर ने उनके असमय निधन की खबर सोशल मीडिया पर दी थी। प्रदीप बांदेकर की आत्मा की शांति के लिए शुक्रवार को मुंबई में प्रार्थना सभा रखी गई।
शाहरुख़ खान अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ प्रदीप बांदेकर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।
सीनियर फोटोग्राफर प्रदीप बांदेकर को श्रद्धांजलि देने आमिर खान भी पहुंचे थे।
अनिल कपूर ने प्रार्थना सभा में पहुंचकर प्रदीप बांदेकर को श्रद्धांजलि दी।
विद्या बालन प्रदीप बांदेकर की प्रेयर मीट में शामिल हुईं।
विक्की कौशल प्रदीप बांदेकर की प्रार्थना सभा में पहुंचकर उनके परिजनों के शोक में शरीक हुए।
प्रदीप बांदेकर के परिजनों को सांत्वना देने और मृतक को श्रद्धांजलि देने वरुण धवन भी प्रेयर मीट में शामिल हुए।
जैकी श्रॉफ प्रदीप बांदेकर को श्रद्धांजलि देने उनकी प्रेयर मीट में शामिल हुए।
सीनियर फोटोग्राफर प्रदीप बांदेकर को श्रद्धांजलि देने अभिनेता गुलशन ग्रोवर पहुंचे।
एक्ट्रेस पूनम ढिल्लन ने प्रदीप बांदेकर की प्रेयर मीट में पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
प्रदीप बांदेकर की प्रेयर मीट में दिग्गज अभिनेता दलीप ताहिल भी नज़र आए।
एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी फोटोग्राफर प्रदीप बांदेकर की प्रार्थना सभा में पहुंचीं।
प्रदीप बांदेकर की प्रार्थना सभा में एक्टर-प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी भी दिखाई दिए।
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने प्रेयर मीट में पहुंचकर फोटोग्राफर प्रदीप बांदेकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।
और पढ़ें…
'Stree 2' में क्यों बदला स्त्री का चेहरा? आखिर कहां गई पुरानी भूतनी?
रेप केस में मिली 7 साल की सजा, करियर ऐसा बर्बाद हुआ कि गायब ही हो गया