Hindi

रेप केस में मिली 7 साल की सजा, करियर ऐसा बर्बाद हुआ कि गायब ही हो गया

Hindi

बॉलीवुड का गुमनाम सितारा शाइनी आहूजा

शाइनी आहूजा सालों से बड़े पर्दे से गायब हैं। आलम यह है कि लोग उन्हें भूलते जा रहे हैं। ना तो उन्हें फिल्मों में काम मिल रहा है और ना ही वे छोटे पर्दे पर कहीं नज़र आ रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

एक आरोप, जिसने बर्बाद किया शाइनी आहूजा का करियर

शाइनी आहूजा उस वक्त अपने करियर के पीक पर थे, जब उन पर एक गंभीर आरोप लगा और वे अर्श से फर्श पर आ गिरे। आइए आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला...

Image credits: Social Media
Hindi

14 जून का वह दिन जब हर कोई हैरान रह गया

यह 14 जून 2009 की बात है, जब शाइनी आहूजा के घर में काम करने वाली एक नौकरानी ने उनके खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई। यह खबर सामने आते ही हर कोई हैरान रह गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

नौकरानी ने शाइनी आहूजा पर क्या आरोप लगाया था?

नौकरानी का आरोप था कि शाइनी आहूजा ने उस वक्त उसका रेप किया, जब वह और शाइनी दोनों उनके फ़्लैट पर अकेले थे।

Image credits: Social Media
Hindi

शाइनी अरेस्ट हुए और जमानत याचिका नामंजूर

15 जून 2009 को शाइनी को ओशिवारा पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। इसके 23 दिन बाद 8 जुलाई 2009 को सेशन कोर्ट ने उनकी पहली जमानत याचिका खारिज की।

Image credits: Social Media
Hindi

शाइनी आहूजा के खिलाफ फाइल की गई 100 पेज की चार्जशीट

शाइनी के अरेस्ट के 58 दिन बाद 13 अगस्त 2009 को पुलिस ने उनके खिलाफ 100 पेज की चार्जशीट फाइल की, इसमें उन पर रेप, नौकरानी को धमकाने और उसे गलत इरादे से बंधक बनाने के आरोप लगाए गए।

Image credits: Social Media
Hindi

फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में गया था शाइनी आहूजा का मामला

27 अगस्त 2009 को नौकरानी से रेप का मामला लोकल कोर्ट से फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रांसफर हुआ । ऐसा इसलिए, क्योंकि महाराष्ट्र के तत्कालीन सीएम अशोक चव्हाण जल्द से जल्द इंसाफ चाहते थे।

Image credits: Social Media
Hindi

बॉम्बे हाईकोर्ट से मिली थी शाइनी आहूजा को जमानत

10 सितम्बर 2009 को लोकल कोर्ट ने शाइनी की जमानत याचिका ठुकराई। 1 अक्टूबर 2009 को बॉम्बे हाईकोर्ट ने 50 हजार के मुचलके शाइनी को जमानत दी। वे साढ़े तीन महीने बाद बाहर आए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

बॉम्बे हाईकोर्ट ने शाइनी के सामने रखी थीं ये शर्त

बॉम्बे हाईकोर्ट ने शाइनी को जमानत देते हुए शर्त रखी कि वे मुंबई से बाहर रहेंगे। साथ ही उनका पासपोर्ट जमा करा लिया गया, ताकि वे देश से बाहर ना जा सकें।

Image credits: Social Media
Hindi

जब पीड़िता अपने बयान से पलट गई

अगस्त 2010 में पीड़िता नौकरानी अपने बयान से पलट गई। उसने शिवड़ी के फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में जिरह के दौरान कहा कि शाइनी ने उसका रेप नहीं किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

कोर्ट ने फिर भी शाइनी आहूजा ने 7 साल की सजा दी

कोर्ट ने पीड़िता का बयान सुना और यह माना कि उसने दबाव में झूठा स्टेटमेंट दिया। 2011 में शाइनी आहूजा को 7 साल जेल की सजा सुनाई गई।

Image credits: Social Media
Hindi

अप्रैल 2011 में शाइनी को जमानत मिल गई थी

कोर्ट से सजा का ऐलान होने के बाद शाइनी ने इसे निलंबित करने और जमानत के लिए याचिका लगाई। शाइनी को जमानत मिली, लेकिन इस शर्त पर कि विदेश यात्रा के लिए उन्हें HC से इजाजत लेनी होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

लाइमलाइट से दूर प्राइवेट लाइफ जी रहे शाइनी आहूजा

शाइनी आहूजा को पहले एक साल के लिए पासपोर्ट रीन्यू कराने की इजाजत थी, जो अब 10 साल के लिए हो चुकी है। शाइनी फिलहाल लाइमलाइट से दूर प्राइवेट लाइफ जी रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इन फिल्मों में नज़र आए शाइनी आहूजा

शाइनी को 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' (2015), 'गैंगस्टर' (2006), 'लाइफ इन अ मेट्रो' (2006), 'भूल भुलैया' (2007) और 'वेलकम बैक' (2015) जैसी फिल्मों में काम किया है।

Image credits: Social Media

इन 10 फिल्मों ने पहले हफ्ते की सबसे ज्यादा कमाई, 'Stree 2' इस No. पर

बुढ़ापे में चाहिए अमिताभ बच्चन जैसा ग्लो, फटाफट फॉलो करें 3 खास स्टेप

Stree 2 ने 8 दिन में 300 CR+ कमाए, वर्ल्डवाइड BO पर हुई 400 करोड़ पार

30 रोटी-दर्जनों केले एक बार में चट कर जाते थे सलमान खान, मजेदार है वजह