Stree 2 ने 8 दिन में 300 CR+ कमाए, वर्ल्डवाइड BO पर हुई 400 करोड़ पार
Bollywood Aug 23 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
बॉक्स ऑफिस पर 'स्त्री 2' का शानदार प्रदर्शन
श्रद्धा कपूर स्टारर 'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस किया है। फिल्म ने पूरे 8 दिन लगातार दो डिजिट में कमाई की है।
Image credits: instagram
Hindi
पहले हफ्ते 'स्त्री 2' ने कितनी कमाई की?
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक़, पहले हफ्ते स्त्री 2 ने भारत में नेट 307.8 करोड़ रुपए कमाए हैं, जबकि इसका ग्रॉस कलेक्शन 363.4 करोड़ रुपए हुआ है।
Image credits: instagram
Hindi
पिछले 8 दिन में हर दिन कैसा रहा 'स्त्री 2' का कलेक्शन ?
'स्त्री 2' ने आठों दिन क्रमशः 55.40 CR, 35.30 CR, 45.70 CR, 58.20 CR 38.40 CR, 26.80 CR, 20.40 CR, 18.20 CR कमाए।
Image credits: instagram
Hindi
फिल्म के प्रीव्यू ने भी की शानदार कमाई
15 अगस्त को फिल्म रिलीज हुई थी, लेकिन इससे एक दिन पहले इसका पेड प्रीव्यू रखा गया था और इसने 9.40 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
Image credits: instagram
Hindi
'स्त्री 2' की वर्ल्डवाइड कमाई कितनी रही?
'स्त्री 2' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ग्रॉस 428.03 करोड़ रुपए कमाए हैं। इनमें ओवरसीज मार्केट का कलेक्शन 64.63 करोड़ रुपए है।
Image credits: instagram
Hindi
'स्त्री 2' का बजट कितने करोड़ रुपए है?
बताया जा रहा है कि 'स्त्री 2' का निर्माण 50-60 करोड़ रुपए में हुआ है। इस हिसाब से यह फिल्म भारत में बजट से 5 गुना से ज्यादा नेट कमाई कर चुकी है।
Image credits: instagram
Hindi
'स्त्री 2' की स्टार कास्ट में कौन-कौन शामिल?
'स्त्री 2' में श्रद्धा कपूर के अलावा राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी, तमन्ना भाटिया (कैमियो) और अक्षय कुमार (कैमियो) शामिल हैं।