Hindi

30 रोटी-दर्जनों केले एक बार में चट कर जाते थे सलमान खान, मजेदार है वजह

Hindi

दोबारा रिलीज हुई फिल्म मैंने प्यार किया

हैदराबाद के थिएटर्स 35वीं एनिवर्सरी मना रहे हैं। इस मौके पर सलमान खान-भाग्यश्री की फिल्म मैंने प्यार किया दोबारा रिलीज किया जा रहा है। फिल्म शुक्रवार ने देखने मिलेगी।

Image credits: instagram
Hindi

1989 में आई थी मैंने प्यार किया

सलमान खान की मोस्ट आइकॉनिक फिल्म मैंने प्यार किया 1989 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान खान बने थे रातोंरात स्टार

फिल्म मैंने प्यार किया की रिलीज के साथ सलमान खान रातोंरात स्टार बन गे थे। एक ही रात में बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनके नाम से चर्चे होने लगे थे।

Image credits: instagram
Hindi

सेट पर 30 रोटियां खाते थे सलमान खान

फिल्म मैंने प्यार किया के सेट से जुड़ा एक मजेदार किस्सा है कि सलमान खान एक बार 30 रोटियां खा जाते थे। दरअसल, वे बहुत दुबले थे और अपने वजन बढ़ाने के लिए ऐसा करते थे।

Image credits: instagram
Hindi

रोटियों के साथ केले भी खाते थे सलमान खान

सलमान खान अपना वजन बढ़ाने के लिए मैंने प्यार किया के सेट पर रोटियों के साथ दर्जनों केले भी खा जाते थे। उनको देख पूरी यूनिट चौंक जाती थी।

Image credits: instagram
Hindi

1 करोड़ बजट में बनी थी मैंने प्यार किया

आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म मैंने प्यार किया को डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने 1 करोड़ के बजट में तैयार किया था। मूवी ने 28 करोड़ कमाए थे।

Image credits: instagram
Hindi

मैंने प्यार किया की स्टारकास्ट

फिल्म मैंने प्यार किया में सलमान खान-भाग्यश्री के अलावा रीमा लगू, राजीव वर्मा, मोहनीश बहल, आलोक नाथ, अजीत वाचानी और लक्ष्मीकांत बेर्डे लीड रोल में थे।

Image credits: instagram

बॉलीवुड के वो 7 रेप सीन, जिनकी शूटिंग के बाद रो पड़ी थीं हीरोइनें

बॉलीवुड की खूबसूरत भूतनियां, कभी सफ़ेद साड़ी, कभी मॉडर्न ड्रेस में दिखीं

कौन है 'स्त्री 2' की चिट्टी, जिसे सरकटे ने उठाया और टकला कर दिया

रस्सी से हाथ-पैर बांधकर सलमान खान को फेंक दिया था कुएं में, पर क्यों?