Hindi

बॉलीवुड के वो 7 रेप सीन, जिनकी शूटिंग के बाद रो पड़ी थीं हीरोइनें

Hindi

बॉलीवुड में खूब बनीं रेप जैसे अपराध पर फ़िल्में

बॉलीवुड में रेप जैसे अपराध पर ख़ूब फ़िल्में बनी हैं। कई एक्ट्रेसेस इस तरह के सीन दे चुकी हैं और कई ऐसे सीन शूट कर रोई भी हैं। डालिए ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसेस पर एक नज़र...

Image credits: Social Media
Hindi

नंदिता दास

2000 में नंदिता की फिल्म 'बवंडर' रिलीज आई, जो भंवरी देवी रेप कांड पर बेस्ड थी। फिल्म में गैंगरेप सीन देने के बाद नंदिता रो पड़ती थीं। उनके मुताबिक़, एकबारगी तो वे चिल्ला पड़ी थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

रवीना टंडन

रवीना ने 2017 में आई 'मातृ' ने कई रेप सीन दिए।उन्होंने एक बातचीत में बताया था कि गैंगरेप सीन के बाद वे 3 रात तक सो नहीं पाई थीं। वे इस सीन को शूट कर इतनी परेशान हुईं कि रो पड़ी थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

माधुरी दीक्षित

अन्नू कपूर ने अपने शो में बताया था कि एक फिल्म में डायरेक्टर ने माधुरी दीक्षित से रंजीत संग रेप सीन जबर्दस्ती कराया था। इस शूटिंग के बाद माधुरी का बुरा हाल हुआ था और वे रो दी थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

दिव्या दत्ता

दिव्या ने बताया था कि एक फिल्म के लिए उन्होंने मैरिटल रेप सीन दिया। लेकिन इस सीन को शूट कर जब वे घर पहुंचीं तो रो पड़ी थीं। उन्हें पूरे घटनाक्रम के बारे में सोचकर गुस्सा आ रहा था।

Image credits: Social Media
Hindi

शालिनी पांडे

शालिनी पांडे ने फिल्म 'महाराज' में जयदीप अहलावत के साथ रेप सीन दिया है। उनकी मानें तो इस सीन के बाद उन्हें घबराहट होने लगी थी। वे कुछ देर तक कमरे से बाहर नहीं गई थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

सीमा विश्वास

'बैंडिट क्वीन' में सीमा विश्वास ने फूलन देवी का रोल निभाया था। इस फिल्म में गैंग रेप सीन की शूटिंग के बाद पूरी यूनिट रोई थी। सीन के लिए सीमा की बॉडी डबल का इस्तेमाल किया गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

आलिया भट्ट

फिल्म 'उड़ता पंजाब' में गैंगरेप सीन देते वक्त आलिया भट्ट परेशान हो गई थीं। उनके मुताबिक़, वे चाहती थीं कि यह सीन जल्दी से जल्दी ख़त्म हो।

Image credits: Social Media

बॉलीवुड की खूबसूरत भूतनियां, कभी सफ़ेद साड़ी, कभी मॉडर्न ड्रेस में दिखीं

कौन है 'स्त्री 2' की चिट्टी, जिसे सरकटे ने उठाया और टकला कर दिया

रस्सी से हाथ-पैर बांधकर सलमान खान को फेंक दिया था कुएं में, पर क्यों?

मनोज बाजपेयी ने बेचा अपना घर, हुआ इतने करोड़ का फायदा