बॉलीवुड में रेप जैसे अपराध पर ख़ूब फ़िल्में बनी हैं। कई एक्ट्रेसेस इस तरह के सीन दे चुकी हैं और कई ऐसे सीन शूट कर रोई भी हैं। डालिए ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसेस पर एक नज़र...
2000 में नंदिता की फिल्म 'बवंडर' रिलीज आई, जो भंवरी देवी रेप कांड पर बेस्ड थी। फिल्म में गैंगरेप सीन देने के बाद नंदिता रो पड़ती थीं। उनके मुताबिक़, एकबारगी तो वे चिल्ला पड़ी थीं।
रवीना ने 2017 में आई 'मातृ' ने कई रेप सीन दिए।उन्होंने एक बातचीत में बताया था कि गैंगरेप सीन के बाद वे 3 रात तक सो नहीं पाई थीं। वे इस सीन को शूट कर इतनी परेशान हुईं कि रो पड़ी थीं।
अन्नू कपूर ने अपने शो में बताया था कि एक फिल्म में डायरेक्टर ने माधुरी दीक्षित से रंजीत संग रेप सीन जबर्दस्ती कराया था। इस शूटिंग के बाद माधुरी का बुरा हाल हुआ था और वे रो दी थीं।
दिव्या ने बताया था कि एक फिल्म के लिए उन्होंने मैरिटल रेप सीन दिया। लेकिन इस सीन को शूट कर जब वे घर पहुंचीं तो रो पड़ी थीं। उन्हें पूरे घटनाक्रम के बारे में सोचकर गुस्सा आ रहा था।
शालिनी पांडे ने फिल्म 'महाराज' में जयदीप अहलावत के साथ रेप सीन दिया है। उनकी मानें तो इस सीन के बाद उन्हें घबराहट होने लगी थी। वे कुछ देर तक कमरे से बाहर नहीं गई थीं।
'बैंडिट क्वीन' में सीमा विश्वास ने फूलन देवी का रोल निभाया था। इस फिल्म में गैंग रेप सीन की शूटिंग के बाद पूरी यूनिट रोई थी। सीन के लिए सीमा की बॉडी डबल का इस्तेमाल किया गया था।
फिल्म 'उड़ता पंजाब' में गैंगरेप सीन देते वक्त आलिया भट्ट परेशान हो गई थीं। उनके मुताबिक़, वे चाहती थीं कि यह सीन जल्दी से जल्दी ख़त्म हो।