'Stree 2' में क्यों बदला स्त्री का चेहरा? आखिर कहां गई पुरानी भूतनी?
Bollywood Aug 23 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
'स्त्री 2' में बदल गया स्त्री का चेहरा
बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कमाई कर रही श्रद्धा कपूर स्टारर 'स्त्री 2' में टाइटल किरदार यानी स्त्री का चेहरा बदल गया है। इस बार नई हीरोइन को इस रोल में लाया गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
कौन है, जो 'स्त्री 2' में बनी स्त्री?
'स्त्री 2' में जिस एक्ट्रेस ने स्त्री का रोल निभाया है, उनका नाम भूमि राजगोर है। भूमि गुजराती हीरोइन हैं और अमिताभ बच्चन संग 'फकत महिलाओ माते' (2022) में काम कर चुकी हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
पहले पार्ट में स्त्री की भूमिका किसने निभाई थी?
'स्त्री' के पहले पार्ट में टाइटल किरदार फ्लोरा सैनी ने निभाया था। वे हिंदी ही नहीं, तमिल , तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
'स्त्री 2' से बाहर क्यों हुईं फ्लोरा सैनी
'स्त्री' में फ्लोरा सैनी का रोल दर्शकों ने खूब पसंद किया था। बावजूद इसके वे 'स्त्री 2' का हिस्सा क्यों नहीं बनीं? इसका जवाब खुद फ्लोरा ने एक हालिया बातचीत में दिया था।
Image credits: Social Media
Hindi
फ्लोरा सैनी ने क्या बताई 'स्त्री 2' छोड़ने की वजह?
ज़ूम से बातचीत में फ्लोरा ने कहा, "जब स्त्री 2 मुझे प्रेजेंट की गई, तब पूरा फोकस सरकटा और उसके नैरेटिव पर था। बदकिसमती से इस बार 'स्त्री' के पास करने के लिए कुछ खास नहीं था।"
Image credits: Social Media
Hindi
..तो फ्लोरा सैनी ने प्रोजेक्ट से दूरी बनाने का फैसला लिया
बकौल फ्लोरा, "मैं जहां हूं और फिलहाल जो काम कर रही हूं, उसे देख लगा कि स्क्रिप्ट में मेरे योगदान लायक ज्यादा कुछ है नहीं। इसलिए मैंने इस प्रोजेक्ट से पीछे हटने का फैसला लिया।"
Image credits: Social Media
Hindi
फिलहाल क्या कर रही हैं फ्लोरा सैनी
फ्लोरा सैनी फिलहाल, राणा दग्गुबती और वेंकटेश स्टारर वेब सीरीज 'राणा नायडू सीजन 2' पर काम कर रही हैं और वे अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं।