विजय देवरकोंडा को बस ऑफर होते थे साइड रोल, अब एक फिल्म के लिए वसूलते हैं इतने करोड़, देखें नेटवर्थ

Published : May 09, 2023, 06:15 AM ISTUpdated : May 09, 2023, 06:43 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा आज अपना 35 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म 9 मई 1989 को हैदराबाद में हुआ था। एक्टर ने साल 2011 में रवि बाबू की फिल्म 'नुव्वीला' से सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर पर अपना करियर शुरु किया था। 

PREV
110

विजय देवरकोंड़ा को करियर की शुरुआत में सपोर्टिंग एक्टर के रोल ऑफर हुए थे।   

210

विजय देवऱकोंडा को फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' ने लीड एक्टर के तौर पर स्थापित कर दिया था। इसके बाद फिर कभी उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

310

विजय देवरकोंडा को साउथ में ही नहीं हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पहचाने जाने लगा है। लाइगर भले ही फ्लॉप हो गई हो, लेकिन उन्हें दर्शकों का प्यार मिल रहा है।

410

विजय देवरकोंडा की क्यूट स्माइल और गुड लुकिंग फेस ने उन्हें फीमेल फैंस के बीच कासा पॉप्युलर किया हुआ। उनकी डिमांड लगातार बढ़ रही है। एक्टर अब एक फिल्म के लिए 10 से 11 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।

510

विजय देवरकोंडा के नेट वर्थ तकरीबन 30 करोड़ रुपये है। वह कई बिजनेस और ऐड के जरिए कमाई करते हैं। 

610

एक्टर के पास कई मंहगी कारों के अलावा भव्य और आलीशान बंगला है। वे प्राइवेट जेट के भी मालिक है।

710

विजय देवरकोंडा अपनी फैमिली के साथ हैदराबाद के सबसे महंगे और पॉश एरिया जुबली हिल्स में निवास करते हैं । जिसकी कीमत तकरीबन 15 करोड़ रुपए है।

810

विजय देवरकोंडा के पास फोर्ड मस्टैंग कार है, जिसकी कीमत 75 लाख रुपये है। उनके पास वॉल्वो एक्ससी 90 कार भीहै, जिसकी कीमत 85 लाख रुपये है। वे रेंज रोवर के भी मालिक हैं।

910

विजय देवरकोंडा ए्टर ही नहीं बिजनेसमैन भी हैं। वे एक क्लोदिंग लाइन राऊडी क्लब के मालिक है, इसका टाइ अप मंत्रा के साथ है।

1010

विजय  देवरकोंडा विज्ञापनों के जरिए भी  मोटी कमाई करते हैं। एक्टर सोशल मीडिया पर  कई बड़े ब्रांड्स का प्रमोशन भी करते हैं। इसके लिए वे तगड़ी फीस वसूलते हैं।
ये भी पढ़ें- 

The Kerala Story पश्चिम बंगाल में बैन, ममता बनर्जी ने 'बंगाल फाइल' बनाए जाने की जताई आशंका

Recommended Stories