KKBKKJ Vs PS 2: 3 दिन में ही ऐश्वर्या राय की फिल्म ने सलमान खान की मूवी के अब तक के कलेक्शन को पछाड़ा

एंटरटेनमेंट डेस्क. ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। हालांकि, यह अपने ही पहले पार्ट के मुकाबले पीछे है, लेकिन बॉलीवुड की पिछली रिलीज 'किसी का भाई किसी की जान' के मुकाबले काफी आगे चल रही है।

Gagan Gurjar | Published : May 1, 2023 10:46 AM IST
15
'PS 2' वर्ल्डवाइड 150 करोड़ पार

रविवार को मेकर्स ने अनाउंस किया था कि फिल्म ने दो दिन में वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने तीन दिन में 150 करोड़ रुपए की कमाई वर्ल्डवाइड कर ली है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने ट्वीट में बताया है कि 'PS2' तीन दिन में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर गई है।

25
अकेले यूएस में छाई 'PS 2'

रमेश बाला ने यह भी बताया है कि अकेले यूएस में फिल्म का तीन दिन का कलेक्शन 3.645 मिलियन डॉलर या इंडियन रुपयों में कहें तो 29 करोड़ रुपए से ज्यादा हुआ है।

35
'KKBKKJ' से आगे हुई 'PS 2'

वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में 'PS 2' महज तीन दिन में ही सलमान खान स्टारर 'किसी का भाई किसी की जान' के अब तक के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को पछाड़ चुकी है। 'किसी का भाई किसी की जान' ने 9 दिन में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपए का आंकड़ा छुआ है, जबकि 'PS 2' तीन दिन में ही इस आंकड़े को पार कर गई है।

45
पहले पार्ट के मुकाबले पीछे है 'PS 2'

'PS 2' अपने ही पहले पार्ट यानी 'PS 1' के मुकाबले काफी पीछे चल रही है। 'PS 1' ने पहले तीन दिन में लगभग 230 करोड़ रुपए की ग्रॉस कमाई की थी, जो दूसरे पार्ट के मुकाबले करीब 100 करोड़ रुपए ज्यादा है।

55
भारत में 'PS 2' की 3 दिन में इतनी कमाई की

एक ट्रेड ट्रेकिंग वेबसाइट के मुताबिक, 'PS 2' ने भारत में 80.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म ने पहले दिन लगभग 24 करोड़ रुपए, दूसरे दिन करीब 26.2 करोड़ रुपए और तीसरे दिन तकरीबन 30.3 करोड़ रुपए का कलेक्शन इंडिया में किया है।

और पढ़ें…

खुद से 14 साल बड़े इस सुपरस्टार से शादी करना चाहती हैं अमीषा पटेल!

मशहूर कोरियोग्राफर चैतन्य ने की ख़ुदकुशी, इससे पहले VIDEO शेयर कर बताई सुसाइड की वजह

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos