Hindi

खुद से 14 साल बड़े इस सुपरस्टार से शादी करना चाहती हैं अमीषा पटेल!

Hindi

अमीषा पटेल की टॉम क्रूज से शादी की ख्वाहिश

अमीषा पटेल ने एक हालिया मीडिया इंटरेक्शन के दौरान कहा कि अगर उन्हें मौक़ा दिया गया तो वे हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज से शादी करना चाहेंगी।

Image credits: Ameesha Patel Instagram
Hindi

अमीषा ने कमरे में लगाया था टॉम क्रूज का पोस्टर

अमीषा पटेल ने यह खुलासा भी किया कि जब वे बड़ी हो रही थीं, तब उनके कमरे की दीवार पर टॉम क्रूज का पोस्टर हुआ करता था।

Image credits: Ameesha Patel Instagram
Hindi

अमीषा पटेल टॉम क्रूज से 14 साल छोटी

46 साल की अमीषा पटेल उम्र में टॉम क्रूज से 14 साल छोटी हैं।वे हॉलीवुड के 60 साल के सुपरस्टार टॉम क्रूज की बहुत बड़ी फैन हैं।

Image credits: Ameesha Patel Instagram
Hindi

टॉम क्रूज के साथ फिल्म करना चाहती हैं अमीषा

जब अमीषा से पूछा गया कि मौक़ा मिले तो वे किस एक्ट्रेस को रिप्लेस करना चाहेंगी। उन्होंने कहा कि वे हर उस हीरोइन को रिप्लेस करना चाहेंगी, जिसे टॉम क्रूज के साथ काम का मौका मिला हो।

Image credits: Ameesha Patel Instagram
Hindi

इन सेलेब्स से जुड़ चुका अमीषा पटेल का नाम

अमीषा पटेल का नाम डायरेक्टर विक्रम भट्ट, बिजनेसमैन कनव पुरी और अभिनेता रणबीर कपूर के साथ जुड़ चुका है। हालांकि, इनमें से किसी के साथ उनकी शादी नहीं हो सकी।

Image credits: Ameesha Patel Instagram
Hindi

'ग़दर 2' से वापसी कर रहीं अमीषा पटेल

अमीषा पटेल सनी देओल स्टारर अपकमिंग फिल्म 'ग़दर 2 : द कथा कंटीन्यू' से पर्दे पर वापसी कर रही हैं, जो इसी साल अगस्त में रिलीज होगी।

Image credits: Ameesha Patel Instagram

विराट ने अनुष्का के लिए लिखा रोमांटिक पोस्ट, शेयर की UNSEEN तस्वीरें

10 PHOTOS: अंदर से ऐसा दिखता है अनुष्का शर्मा का करोड़ों का अपार्टमेंट

50 की उम्र पार ये 9 सेलेब्स अब भी कुंवारे, 2 तो ऐसे ही पैरेंट्स बन गए

इस मामले में ऐश्वर्या राय ने पछाड़ा SRK - सलमान खान को, पहुंची TOP पर