Naga Chaitanya ने तलाक के 3 साल बाद गुपचुप रचाई दूसरी शादी ?

साउथ एक्टर नागा चैतन्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे दूल्हे के लिबास में दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो ने उनके फैंस के बीच कौतूहल मचा दिया है और कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ के पॉपुलर एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya), सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) से तलाक के बाद अब वो फिर से शादी करने जा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) से सगाई की है। कपल की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। हालांकि, अब नागा का एक वीडियो काफी तेजी वायरल हो रहा है, जिसमें देख कर लग रहा है कि उन्होंने गुपचुप शादी रचा ली है।

इस वजह से नागा के फैंस को लगा झटका

Latest Videos

नागा के इस वायरल वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस को झटका लगा है। दरअसल इस वीडियो में नागा दूल्हे के रूप में फूलों से सजी एक विंटेज कार में ऑफ व्हाइट शेरवानी पहनकर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उनके पीछे बैंड, बाजा, बारात दिखाई दे रहा है। वहीं उनके आस-पास लोग खूब डांस कर रहे हैं। ऐसे में लोगों को लग रहा है कि नागा ने शोभिता से शादी कर ली है।

 

क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई

ऐसे में इस वीडियो को देखने के बाद लोग यह जानना चाह रहे हैं कि क्या नागा ने वाकई शोभिता से शादी कर ली है। जहां एक यूजर ने इस वीडियो में कमेंट कर लिखा, 'यह क्या हो रहा है?' हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो वास्तव में हैदराबाद के स्टोर तस्वा के एक इवेंट का है, जिसमें नागा दूल्हा बनकर पहुंचे थे और ये बस प्रमोशन का हिस्सा था। यानी साफ है कि नागा ने सच में शादी नहीं की है।

इवेंट में इस बारे में बात करते हुए नागा ने कहा कि इसकी योजना ब्रांड द्वारा बनाई गई थी। शायद आप लोग ऐसा सोच सकते हैं, 'यह मेरी शादी के लिए उलटी गिनती जैसा है। शादी का मतलब हमेशा ऐसे लोगों से होता है, जो मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं। इसमें कोई बड़ी धूमधाम वाली शादी नहीं होनी चाहिए, बल्कि लोग संस्कृतियों और परंपराओं को ध्यान में रखते हैं, इसलिए मैं चाहता हूं कि यह शादी इसी तरह हो।' आगे जब उनसे पूछा गया कि उनकी शादी कब और कहां होगी और क्या यह डेस्टिनेशन वेडिंग होगी, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'हमने शादी की तारीख के बारे में अभी तक कुछ नहीं सोचा है।'

और पढ़ें..

गलत खान से शादी कर ली.. आखिर किससे कही सलमान खान ने इतनी बड़ी बात

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts