Naga Chaitanya ने तलाक के 3 साल बाद गुपचुप रचाई दूसरी शादी ?

Published : Aug 28, 2024, 05:07 PM ISTUpdated : Aug 28, 2024, 05:27 PM IST
Naga Chaitanya

सार

साउथ एक्टर नागा चैतन्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे दूल्हे के लिबास में दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो ने उनके फैंस के बीच कौतूहल मचा दिया है और कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ के पॉपुलर एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya), सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) से तलाक के बाद अब वो फिर से शादी करने जा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) से सगाई की है। कपल की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। हालांकि, अब नागा का एक वीडियो काफी तेजी वायरल हो रहा है, जिसमें देख कर लग रहा है कि उन्होंने गुपचुप शादी रचा ली है।

इस वजह से नागा के फैंस को लगा झटका

नागा के इस वायरल वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस को झटका लगा है। दरअसल इस वीडियो में नागा दूल्हे के रूप में फूलों से सजी एक विंटेज कार में ऑफ व्हाइट शेरवानी पहनकर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उनके पीछे बैंड, बाजा, बारात दिखाई दे रहा है। वहीं उनके आस-पास लोग खूब डांस कर रहे हैं। ऐसे में लोगों को लग रहा है कि नागा ने शोभिता से शादी कर ली है।

 

क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई

ऐसे में इस वीडियो को देखने के बाद लोग यह जानना चाह रहे हैं कि क्या नागा ने वाकई शोभिता से शादी कर ली है। जहां एक यूजर ने इस वीडियो में कमेंट कर लिखा, 'यह क्या हो रहा है?' हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो वास्तव में हैदराबाद के स्टोर तस्वा के एक इवेंट का है, जिसमें नागा दूल्हा बनकर पहुंचे थे और ये बस प्रमोशन का हिस्सा था। यानी साफ है कि नागा ने सच में शादी नहीं की है।

इवेंट में इस बारे में बात करते हुए नागा ने कहा कि इसकी योजना ब्रांड द्वारा बनाई गई थी। शायद आप लोग ऐसा सोच सकते हैं, 'यह मेरी शादी के लिए उलटी गिनती जैसा है। शादी का मतलब हमेशा ऐसे लोगों से होता है, जो मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं। इसमें कोई बड़ी धूमधाम वाली शादी नहीं होनी चाहिए, बल्कि लोग संस्कृतियों और परंपराओं को ध्यान में रखते हैं, इसलिए मैं चाहता हूं कि यह शादी इसी तरह हो।' आगे जब उनसे पूछा गया कि उनकी शादी कब और कहां होगी और क्या यह डेस्टिनेशन वेडिंग होगी, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'हमने शादी की तारीख के बारे में अभी तक कुछ नहीं सोचा है।'

और पढ़ें..

गलत खान से शादी कर ली.. आखिर किससे कही सलमान खान ने इतनी बड़ी बात

PREV

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी