KGF Chapter 3 पर आया सबसे बड़ा अपडेट, फैन्स बोले- इस बार 2000 करोड़ पक्के

Published : Oct 14, 2025, 01:27 PM IST
yash upcoming film kgf 3 big update

सार

साउथ सुपरस्टार यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म केजीएफ 3 को लेकर सबसे बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील ने पोस्ट शेयर कर मूवी से जुड़ी जानकारी शेयर की है। इसे जानने के बाद फैन्स काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। 

सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ के दो पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर मचाया। इसके बाद से फैन्स इसके तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। काफी समय से केजीएफ चैप्टर 3 को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। इसी बीच फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील ने फैन्स की एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए ताजा जानकारी शेयर की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर फिल्म से जुड़ी अपडेट बताई है। इसको देखकर फैन्स उत्साहित हो रहे हैं। ज्यादातर का कहना है कि मूवी का तीसरा पार्ट 2000 करोड़ पार करेगा।

क्या बताया केजीएफ के डायरेक्टर प्रशांत नील

डायरेक्टर प्रशांत नील ने इंस्टाग्राम पर केजीएफ 3 की स्क्रिप्ट की झलक दिखाई है, जो थोड़ी जली नजर आ रही है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा- फाइनल ड्राफ्ट। इससे साफ जाहिर होता है कि ये केजीएफ फ्रेंचाइजी की आखिरी मूवी होगी। फैन्स इस पोस्ट को देखकर एक्साइटेड तो हो रहे हैं, लेकिन कुछ दुखी भी हैं कि ये मूवी का आखिरी भाग होगा। जीतिन देव नाम के यूजर ने लिखा- मोस्ट अवेटिंग फिल्म। मोहन चौरसिया नाम के यूजर ने लिखा- सर प्लीज इस एरा को खत्म न करें, हम रॉकी भाई से बहुत प्यार करते हैं। रवि सोनी नाम के यूजर ने लिखा- 2000 करोड़ के रिकॉर्ड पार होगी केजीएफ चैप्टर 3, जल्द आ रही है तबाही मचाने। सलमान संथानम नाम के यूजर ने लिखा- इंडियन सिनेमा की ये सबसे बड़ी फिल्म होगी। अभिमन्यु राज नाम के यूजर ने लिखा- ये सुपर-डुपर हिट होगी और बॉक्स ऑफिस पर कमाई से इतिहास रचेगी। प्रदीप नाम के यूजर ने लिखा- इस फिल्म को देखने का इंतजार नहीं हो रहा है, प्लीज जल्दी रिलीज करें। इसी तरह अन्य यूजर्स ने भी कमेंट्स किए।

 

 

ये भी पढ़ें... KGF स्टार यश इन 5 फिल्मों से करेंगे धमाका, 4000Cr की मूवी के दोनों पार्ट का हैं हिस्सा

यश की फिल्म केजीएफ फ्रेंचाइजी के बारे में

यश की केजीएफ फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी। बिना हो हल्ले के रिलीज हुई इस फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर नोट छापने शुरू कर दिए थे। ये एक कन्नड़ पीरियड एक्शन फिल्म थी, जिसे होम्बल फिल्ममस के बैनर तले बनाया गया था। इसमें यश के साथ श्रीनिधि शेट्टी, वशिष्ठ एन. सिम्हा, रामचंद्र राजू, अर्चना जोइस, अनंत नाग, अच्युत कुमार, मालविका अविनाश, टीएस नागभरण लीड रोल में थे। 80 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 250 करोड़ कमाए थे। इसके बाद 2022 में इसका दूसरा पार्ट केजीएफ 2 आया। ये पहले वाले से भी धमाकेदार निकला। इसमें यश, संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी, प्रकाश राज, अच्युत कुमार, राव रमेश, वशिष्ठ एन सिम्हा, अयप्पा पी शर्मा, अर्चना जोइस, सरन शक्ति आदि लीड रोल में थे। 100 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 1250 करोड़ का बिजनेस किया था।

ये भी पढ़ें... रामायण में रावण बने यश का 'टॉक्सिक' लुक, शर्टलेस स्मोकिंग सीन से फैंस को किया दंग

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Akshaye Khanna फिर बने खूंखार विलेन, अब साउथ की इस फिल्म में मचाएंगे तबाही!
Akhanda 2 Release के लिए नंदमुरी बालकृष्ण ने चुकाई बड़ी कीमत, ऐसे फाइनल हुई नई तारीख!