डेटिंग रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला' का 16वां सीजन शुरू हो गया है। 9 जनवरी 2026 को इसका प्रीमियर एमटीवी चैनल और जियो हॉटस्टार पर हुआ। इस दौरान सबका ध्यान एक कंटेस्टेंट खींच रही है, जो मुस्लिम है, अफगानिस्तान में पैदा हुई है। लेकिन भगवान शिव की भक्त है।
स्प्लिट्सविला X6 की इस कंटेस्टेंट पर टिकी सबकी नज़र
स्प्लिट्सविला X6 की जिस कंटेस्टेंट ने सबका ध्यान खींचा, वे हैं सदाफ शंकर। सदाफ अफगानिस्तान में पैदा हुई हैं। लेकिन बीते 10 साल से भारत में रह रही हैं।
26
क्या करती हैं स्प्लिट्सविला X6 कंटेस्टेंट सदाफ शंकर?
रिपोर्ट्स की मानें तो सदाफ शंकर पेशे से मॉडल हैं। हालांकि, वे लाइमलाइट में 'स्प्लिट्सविला X6' में पार्टिसिपेट करने के बाद आईं। खुद सदाफ ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल के बायो में लिखा है, "मैं फेमस हूं, दुनिया को अभी यह पता नहीं है। भारत में रह रही हूं।"
36
इंस्टाग्राम पर किस नाम से है सदाफ शंकर की प्रोफाइल?
सदाफ शंकर की इंस्टाग्राम प्रोफाइल sadhaafshankar के नाम से है। यहां उनके 1.62 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। प्रोफाइल में उन्होंने खुद को आर्टिस्ट बताया है। वे खुद यहां उर्फी जावेद, सनी लियोनी और दिग्विजय सिंह राठौर समेत 390 से ज्यादा प्रोफाइल को फॉलो करती हैं।
46
मुस्लिम सदाफ का सरनेम शंकर कैसे पड़ा?
'स्प्लिट्सविला X6' के प्रीमियर एपिसोड के दौरान जब होस्ट करण कुंद्रा ने सदाफ से पूछा कि मूल रूप से अफगानिस्तान से होने और मुस्लिम होने के बावजूद उनका सरनेम शंकर कैसे पड़ा तो उन्होंने कहा कि वे भगवान शिव की भक्त हैं। इसीलिए उन्होंने अपने नाम के आगे शंकर जोड़ लिया।
56
इंस्टाग्राम के जरिए भगवान शिव में आस्था दिखा चुकीं सदाफ
सदाफ ने अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में भगवान शिव के प्रति अपनी आस्था जाहिर करते हुए बताया था कि उन्होंने उनके लिए उपवास रखा था। उन्होंने लिखा था, "मेरे शिव, मैं यह उपवास आपके लिए ही रख रही हूं। इसलिए नहीं कि मुझे यह रखना है, बल्कि इसलिए कि मैं रखना चाहती हूं। क्योंकि अपने अंदर कहीं ना कहीं मैंने आपको महसूस किया है। यह उपवास मेरी ओर से यह कहने का तरीका है कि आई लव यू।"
66
मुंबई में रहती हैं सदाफ शंकर
सदाफ शंकर मूल रूप से फ़ारसी हैं, लेकिन अब मुंबई में रहती हैं और मराठी कल्चर को फॉलो करती हैं। उन्होंने लिखा था, "दिल से देसी, वाइब में फ़िल्मी और जन्म से थोड़ी सी ड्रामा क्वीन।" हालांकि, इससे ज्यादा सदाफ के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।