जबसे कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म 'टॉक्सिक' का टीजर सामने आया है, तब से लगातार इसका बोल्ड सीन चर्चा में बना हुआ है। लोगों के जेहन में यही सवाल है कि कार में यश के साथ बोल्ड सीन देने वाली हीरोइन कौन है? पहली बार इसका खुलासा हुआ है।
टॉक्सिक के टीजर में कब्रिस्तान में डांसिंग कार में दिखी थी हीरोइन
यश के जन्मदिन पर रिलीज हुए 'टॉक्सिक' के टीजर में एक डांसिंग कार दिखाई गई थी। कब्रिस्तान में मौजूद इस कार में एक कपल को इंटीमेट होते दिखाया गया था, जिसमें हीरो का चेहरा देखे बिना लोग पहचान गए कि वे यश हैं। लेकिन हीरोइन का चेहरा देखकर भी लोग उसे पहचान नहीं पाए।
25
लगाया जा रहा था इस हीरोइन के होने का अंदाजा
टीजर देखने के बाद लोग अंदाजा लगा रहे थे कि यश के साथ डांसिंग कार में दिखी हीरोइन नताली बर्न हैं, जो कि अमेरिकी एक्ट्रेस हैं। लोगो ने उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर जाकर उन्हें टैग भी किया था। यह सही है कि नताली 'टॉक्सिक' में हैं और वे इस फिल्म की प्रोड्यूसर भी हैं। लेकिन कार में डांसिंग कार में दिखीं हीरोइन वे नहीं हैं।
35
आखिर कौन है वो हीरोइन जो यश संग डांसिंग कार में दिखी
यश के साथ डांसिंग कार में दिखी हीरोइन बीट्रिज़ टॉफेनबैक हैं। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि 'टॉक्सिक' की डायरेक्टर गीतू मोहनदास ने खुद सोशल मीडिया पर यह खुलासा किया है। उन्होंने बीट्रिज़ को टैग करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है, "This beauty is my cemetery girl. (यह खूबसूरत लड़की मेरी कब्रिस्तान वाली लड़की है )।"
45
कौन हैं टॉक्सिक की बोल्ड एक्ट्रेस बीट्रिज़ टॉफेनबैक?
टॉक्सिक में बोल्ड सीन देने वाली बीट्रिज़ टॉफेनबैक ब्राजीलियन एक्ट्रेस हैं। वे बतौर मॉडल भी काम करती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो 'टॉक्सिक' से रातोंरात सेंसेशन बनीं बीट्रिज़ 2014 से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। फिल्मों के अलावा वे कई नेशनल और इंटरनेशनल फैशन ब्रांड्स के लिए भी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वे ट्रेंड सिंगर भी हैं।
55
कब रिलीज होगी यश की फिल्म 'टॉक्सिक'
'टॉक्सिक : अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन अप्स' 19 मार्च 2026 को कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और अंग्रेजी में रिलीज होगी। इस फिल्म से यश 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। पिछली बार वे 2022 में आई ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर 'केजीएफ चैप्टर 2' में दिखाई दिए थे। 'टॉक्सिक' में यश के साथ बीट्रिज़ टॉफेनबैक के अलावा नयनतारा, कियारा आडवाणी, तारा सुतारिया और हुमा कुरैशी जैसी हीरोइनें भी नज़र आएंगी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।