Border 2: 'बॉर्डर 2' से सपने में भी नहीं टूटेगा शाहरुख खान की इस फिल्म का रिकॉर्ड, जानें क्यों?

Published : Jan 27, 2026, 09:22 PM IST

Border 2: सनी देओल की 'बॉर्डर 2' ने बॉक्सऑफिस पर तहलका मचा दिया है। महज 4 दिन में ही वर्ल्डवाइड फिल्म ने 263 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। हालांकि, शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का एक रिकॉर्ड ऐसा है, जिसे अब ये कभी नहीं तोड़ पाएगी।

PREV
15

सनी देओल की 'बॉर्डर 2' रिपब्लिक डे पर अब तक की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसने 26 जनवरी को 63.59 करोड़ रुपये कमाए। हालांकि, जबर्दस्त कलेक्शन के बावजूद फिल्म शाहरुख खान की 'पठान' से पिछड़ गई।

25

दरअसल, 2023 में रिलीज हुई शाहरुख खान स्टारर 'पठान' मूवी ने रिपब्लिक डे पर भारत में 70.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। यानी सनी देओल की 'बॉर्डर 2' अब शाहरुख की इस फिल्म का रिकॉर्ड तो कभी नहीं तोड़ पाएगी।

35

रिपब्लिक डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में पठान और बॉर्डर 2 के बाद फाइटर 39.5 करोड़, पद्मावत 32 करोड़, रईस 26.30 करोड़, अग्निपथ 22.80 करोड़, काबिल 18.70 करोड़, एयरलिफ्ट 17.80 करोड़, बेबी 14.92 करोड़ और उरी 9.86 करोड़ हैं।

45

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 23 जनवरी को रिलीज हुई बॉर्डर 2 ने घरेलू बॉक्सऑफिस पर ओपनिंग डे 32.10 करोड़, दूसरे दिन 35 करोड़, तीसरे दिन 57.20 करोड़, चौथे दिन 63.59 करोड़ और पांचवे दिन 15.58 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।

55

बता दें कि बॉर्डर 2 का बजट 275 करोड़ रुपए है। फिल्म ने अपनी लागत का 70% से ज्यादा रिकवर कर लिया है। माना जा रहा है कि आनेवाले दिनों में भी फिल्म की जबर्दस्त कमाई जारी रहेगी, जो कई बड़े रिकॉर्ड बना सकती है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories