Border 2 हिट कराने बनाया भयानक मास्टर प्लान, BOX OFFICE पर मचेगा तहलका

Published : Jan 22, 2026, 08:31 PM IST
sunny deol film border 2 20 shows in single day advance booking ticket price

सार

सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 कुछ घंटों बाद सिनेमाघरों में गदर मचाने रिलीज होने वाली है। फैन्स इसे देखने के लिए उतावले हो रहे हैं। इसकी एडवांस बुकिंग भी जोरों पर चल रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म ने शानदार कमाई कर ली है। ये एक वॉर ड्रामा मूवी है।

डायरेक्टर अनुराग सिंह की मल्टी स्टारर वॉर ड्रामा फिल्म बॉर्डर 2 रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म रिपब्लिक डे के मौके पर 23 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। सनी देओल की इस फिल्म को देखने के लिए फैन्स बेताब है। इसी बीच मूवी से जुड़ी कुछ ताजा अपडेट्स सामने आई है। बताया जा रहा है कि फिल्म को हिट कराने जबरदस्त मास्टर प्लान बनाया गया है। बता दें कि ये 1997 में आई बॉर्डर का सीक्वल हैं। आइए, जानते हैं बॉर्डर 2 के बारे में डिटेल में....

फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर बनाया तगड़ा प्लान

सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 से सभी को काफी उम्मीदें है। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होती है या नहीं ये तो रिलीज के बाद पता चलेगा, लेकिन उससे पहले डिस्ट्रीब्यूटर ने इसकी रिलीज को लेकर खास तैयारी की है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म को थिएटर्स में ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन दिलाने की प्लानिंग की गई है। ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें तो डिस्ट्रीब्यूटर्स ने सिंगल स्क्रीन वाले सभी सिनेमाघरों में कम से कम 2 हफ्ते के लिए सभी शो में बॉर्डर 2 दिखाने के लिए कहा है। मल्टीप्लेक्स के लिए ये नियम सिर्फ एक हफ्ते के लिए लागू होगा। 2 स्क्रीन वाले सिनेमाघरों में भी डिस्ट्रीब्यूटर्स ने मालिकों से सभी शो इसी फिल्म को देने को कहा है। खबरों की मानें तो 3 स्क्रीन वाले सिनेमाघरों से दिन में 12 शो देने की मांग की है। 4, 5 और 6 स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स में एक दिन में 14, 16 और 18 शो चलाने की बात हुई है। वहीं, 7 या उससे ज्यादा स्क्रीन वाले सिनेमाघरों में दिन में 20 शो चलाने की बात हुई है। बता दें कि बॉर्डर 2 का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। फिल्म में सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी लीड रोल में हैं। इनके साथ मोना सिंह, सोनम बाजवा, मेधा राणा, अन्या सिंह भी हैं।

ये भी पढ़ें... Sunny Deol ने बॉर्डर में लड़ी थी लोंगेवाला जंग, अब बॉर्डर 2 में कौन सी लड़ाई लड़ेंगे?

एडवांस बुकिंग में फिल्म बॉर्डर 2 ने मचाया तहलका

आपको बता दें कि फिल्म बॉर्डर 2 की एडवांस बुकिंग 19 जनवरी से शुरू हो गई थी। अभी तक पूरे देश में इसके 298188 टिकिट बिक चुके है। वहीं, फिल्म ने बिना ब्लॉक सीटों के 9.16 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, ब्लॉक सीटों के साथ इसकी कमाई 14.08 करोड़ तक हो गई हैं। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो हर मिनट फिल्म की टिकिट बिक रहे हैं। वहीं, फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो एडवांस बुकिंग को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि ये 30-35 करोड़ के साथ अपना खाता खोल सकती हैं। कोईमोई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि बॉर्डर 2 ने प्री-सेल्स से 200 करोड़ कमाए हैं। इसमें सैटेलाइट राइट्स, डिजिटल स्ट्रीमिंग डील और म्यूजिक राइट्स शामिल हैं। बता दें कि फिल्म देशभर में 4,800 स्क्रीन पर रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें... Border 2 Cast Educational Qualification: कोई 10वीं पास तो कोई आया यूके से पढ़कर

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 Box Office Day 1 Prediction: सनी देओल की फिल्म ने कमाए 200 CR, प्री सेल्स में दिखाई ताकत
Dhurandhar OTT: बॉक्स ऑफिस के बाद घर-घर में होगा धुरंधर का गदर, कब-कहां होगी रिलीज?