Sushant singh rajput drugs case : बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस आरोपी को दी ज़मानत, एक साल से था जेल में

न्यायमूर्ति भारती डांगरे की एकल पीठ ने पिठानी को 50,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दी है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मई 2021 में हैदराबाद से पिथानी को गिरफ्तार किया था तब से वह न्यायिक हिरासत में था।
 

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किए गए दिवंगत  फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी ( Siddharth Pithani ) को सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। जमानत पर सुनवाई के दौरान पिठानी ने दावा किया कि उन्हें झूठे मामले में फंसाया गया है। गौरतलब है कि सुशांत की पूर्व प्रेमिका रिया चक्रवर्ती भी इस मामले में आरोपी हैं, जो पहले से ही जमानत पर बाहर हैं।

न्यायमूर्ति भारती डांगरे की एकल पीठ ने पिठानी को 50,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दी है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मई 2021 में हैदराबाद से पिथानी को गिरफ्तार किया था तब से वह न्यायिक हिरासत में था।

Latest Videos

ड्रग्स खरीद की पेमेंट में  संलिप्तता का आरोप
विशेष एनडीपीएस अदालत के न्यायाधीश डीबी माने ( Special NDPS court judge DB Mane) ने पिछले साल दिसंबर में पिठानी की जमानत को इस आधार पर खारिज कर दिया था कि पिठानी और राजपूत के लैंड लार्ड दीपेश सावंत कथित तौर पर नेट बैंकिंग एप्लिकेशन का इस्तेमाल करके ड्रग्स खरीद पेमेंट कर रहे थे । इसके लिए बकायदा   'पूजा सामग्री' (Pooja Samagri) जैसे कोडवर्ड का इस्तेमाल किया जा रहा था। 

पिठानी जमानत याचिका में दीं ये दलीलें

हालांकि, पिठानी ने अपनी जमानत याचिका में दावा किया कि उनके पास कभी भी कोई ड्रग्स नहीं पाया गया था। उन्होंने ये भी कहा कि उससे ऐसी कोई बरामदगी नहीं हुई है, जिससे यह पता चलता हो कि वह नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल हो सकते हैं।

फिल्म इंडस्ट्री में नशे के कारोबार की जांच जारी

सुशांत जून 2020 में अपने मुंबई स्थित अपने घर पर मृत पाए गए थे। उनकी मौत की जांच के दौरान, एक ड्रग एंगल सामने आया था, इसके बाद एनसीबी ने जांच शुरू की थी। कुछ व्हाट्सएप चैट के आधार पर, एनसीबी ने फिल्म इंडस्ट्री में एक कथित तौर पर ड्रग्स सप्लाई रैकेट की जांच शुरू की थी। इस संबंध में एनसीबी ने कथित डीलरों और रिया चक्रवर्ती समेत कुछ मशहूर हस्तियों को भी गिरफ्तार किया है। इनमें से ज्यादातर फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।

और पढ़ें...

3 महीने की बेटी लियाना के अकाउंट से ही गुरमीत-देबिना ने शेयर की उसकी पहली तस्वीर, फैंस ने लुटाया प्यार

चचेरे भाई को हटाकर 'भोला' का निर्देशन खुद करेंगे अजय, जानिए साउथ की किस फिल्म की रीमेक है यह फिल्म

PHOTOS-टॉपलेस होकर उर्फी जावेद ने यूं ढंका बदन, जीन्स का बटन खोलकर दिया पोज

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!