सबसे लंबे समय से चल रहे कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में पोपटलाल का रोल करने वाले श्याम पाठक ने हाल ही में शो के आने वाले वेडिंग ट्रैक को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उनकी मानें तो शो में जो अभी ट्रैक चल रहा है, उसमें असली सस्पेंस आना बाकी है।
दर्शक कई सालों से पोपटलाल की शादी का इंतजार कर रहे हैं और हर बार नई उम्मीद के साथ यह ट्रैक देखते हैं।टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में श्याम पाठक ने बताया कि इस बार कहानी में मजबूत ट्विस्ट आने वाला है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि दर्शक उन्हें दूल्हे के लिबास में देख रहे हैं, लेकिन असली सस्पेंस अभी बाकी है। आने वाले एपिसोड्स में पता चलेगा कि आखिर इस बार शादी होती है या फिर कोई नई रुकावट आ जाती है।
25
पोपटलाल को भरोसा- एक दिन जरूर होगी शादी
श्याम पाठक का कहना है कि पोपटलाल का किरदार बेहद पॉजिटिव है। वह हर मुश्किल के बाद भी उम्मीद नहीं छोड़ता और उसे पूरा भरोसा है कि एक दिन उसकी शादी जरूर होगी। वह भगवान से भी दिल की बात करता रहता है और विश्वास रखता है कि उसकी मनोकामना एक दिन पूरी होगी।
35
क्या असल लाइफ में भी पोपटलाल हैं श्याम पाठक?
श्याम पाठक ने बताया कि रोज एक ही किरदार निभाना आसान नहीं होता, लेकिन उनका थिएटर बैकग्राउंड इसमें मदद करता है। जैसे ही कैमरा ऑन होता है, वह पोपटलाल बन जाते हैं और 'कट' होते ही फिर से श्याम बन जाते हैं। उन्होंने कहा कि असल जिंदगी में वह पोपटलाल से बिल्कुल अलग हैं और यही चुनौती उन्हें इस रोल को निभाने में मज़ा देती है।
45
दर्शकों की नाराजगी में प्यार देखते हैं श्याम पाठक
कई दर्शक इस बात से नाराज़ हो जाते हैं कि पोपटलाल की शादी अब तक नहीं हुई। इस पर श्याम पाठक कहते हैं कि वह इस नाराज़गी को भी प्यार के रूप में लेते हैं। लोगों की भावनाएं इसलिए जुड़ी हैं क्योंकि वे सच में चाहते हैं कि पोपटलाल की शादी हो जाए। श्याम पाठक सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, लेकिन जब भी रिएक्शन देखते हैं तो पॉजिटिव नजरिए से लेते हैं। उनका मानना है कि दर्शकों की प्रतिक्रिया उनकी गहरी भावनात्मक जुड़ाव को दिखाती है।
55
को-स्टार्स के साथ कैसी है श्याम पाठक की बॉन्डिंग
सेट पर श्याम पाठक की अपने को-स्टार्स दिलीप जोशी, मंदार चांदवडकर और अमित भट्ट के साथ शानदार बॉन्डिंग है। चारों सालों से एक ही मेकअप रूम शेयर कर रहे हैं, जिससे उनके बीच गहरी दोस्ती बन गई है। ऑफ-कैमरा माहौल हंसी-मजाक से भरा रहता है, जो ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री में भी झलकता है। श्याम पाठक ने खासतौर पर दिलीप जोशी की तारीफ करते हुए कहा कि उनका सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है और दोनों के बीच बिना बोले भी समझ बन जाती है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।