
सलमान खान के शो बिग बॉस 19 के खत्म होने के साथ ही एक नए रियलिटी शो द 50 की घोषणा की गई थी। शो के अनाउंसमेंट के साथ लोगों में इसे लेकर क्रेज देखा जा रहा है। दर्शक इसके शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं और इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि इस शो में हिस्सा लेने वाले 50 कंटेस्टेंट्स के नाम फाइनल हो गए हैं। वहीं, एक झटका देने वाली खबर ये भी है कि शो को फराह खान होस्ट नहीं करेंगी। हालांकि, काफी दिनों से उनके नाम की चर्चा हो रही है।
कलर्स टीवी के अपकमिंग रियलिटी शो द 50 के प्रीमियर में अब कुछ ही दिन बचे हैं और प्रतियोगियों की लिस्ट को लेकर उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। इस शो में टेलीविजन, संगीत, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स और डिजिटल जगत की 50 जानी-मानी हस्तियां एक साथ नजर आएंगी। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो फराह खान द 50 की मेजबानी नहीं करेंगी। वे सिर्फ इस शो के प्रमोशनल वीडियो में दिखाई देंगी। बता दें कि ये शो इसी नाम के एक इंटरनेशनल शो पर आधारित है। इसमें शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स को खेल में बने रहने के लिए कई शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। इस शो में प्रतिभागियों को हर मोड़ पर टास्क पूरा करना होगा, तभी वे इस खेल में बने रहेंगे, नहीं तो उन्हें एलिमिनेट किया जाएगा। खबरों की मानें तो शो में द लायन नाम का एक गेम मास्टर होगा। इसके अलावा उसकी सेना में 2 लोमड़ियां, 2 कुत्ते और 2 खरगोश भी होंगे, जो कंटेस्टेंट्स पर नजर रखेंगे। इस शो की सबसे खास बात ये है कि इसमें कोई नियम नहीं होगा और टास्क के दौरान कभी भी रूल बदले जा सकेंगे।
ये भी पढ़ें... The 50 का कॉन्सेप्ट क्या, 1 फरवरी को शुरू होने वाले शो के कितने कंटेस्टेंट्स फाइनल?
द 50 को लेकर कईयों ये लग रहा है कि ये बिग बॉस जैसा होगा, हालांकि, ऐसे बिल्कुल नहीं है। इसका कॉन्सेप्ट बिग बॉस से एकदम डिफरेंट है। आपको बता दें कि शो के लिए मुंबई के पास मड आइलैंड में एक महल तैयार किया गया है, जो 10000 वर्ग फुट में फैला है। इसमें 6 बेडरूम और 3 गेमिंग रूम हैं। घर में कोई किचन नहीं होगा, कंटेस्टेंट्स को हर वक्त खाना शो द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। महल में 110 कैमरे लगे हैं, जो हर पल प्रतिभागियों पर नजर रखेंगे। इसका प्रीमियर 1 फरवरी को होगा और इसे कलर्स चैनल के साथ जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकेगा।
द 50 शो में 50 कंटेस्टेंट्स हिस्सा लेंगे और सभी फाइनल कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ चुके हैं। ये हैं- करण पटेल, मिस्टर फैजू, दिव्या अग्रवाल, मोनालिसा, विक्रांत सिंह, शाइनी दोशी, दुष्यंत कुकरेजा, रिद्धी डोगरा, शिव ठाकरे, नीलम गिरी, चाहत पांडे, हामिद बार्कजी, डिंपल सिंह, मैक्स्टर्न, सुमायरा शेख, लवकेश कटारिया, सीवेट तोमर, नेहल चुडासमा, कृष्णा श्रॉफ, सपना चौधरी, निक्की तंबोली, अरबाज पटेल, वंशज सिंह, प्रिंस नरूला, युविका चौधरी, अर्चना गौतम, बेबिका ध्रुवे, रजत दलाल, जान्हवी किल्लेकर, युंग सैमी, अदनान शेख, लक्ष्य कौशिक, अर्चित कौशिक, दिग्विजय राठी, नतालिया, खानजादी, फैज बलोच, रचित रोझा, सिद्धार्थ भारद्वाज, डिनो जेम्स, आर्या जाधो, सौरभ घड़गे, मनीषा रानी, आरूष चावला, रिद्धिमा पंडित, श्रुतिका अर्जुन, सिंगर काका, भाव्या सिंह, सिद्धार्थ भारद्वाज, आर्या क्यूके, उर्वशी ढोलकिया, नेहल चुडामसा।
ये भी पढ़ें... The 50 के महल की 8 PHOTOS, कब शुरू होगा शो और फाइनल कंटेस्टेंट्स कौन-जानें सबकुछ
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।