रियलिटी शो द 50 को लेकर चर्चाएं जोरों पर चल रही हैं। इससे जुड़ी कई अपडेट्स भी सामने आ रही है। वहीं, मेकर्स ने शो से जुड़े कुछ नए प्रोमोज भी शेयर किए है, जिससे लोगों में इसको लेकर एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही हैं। अब कुछ ताजा जानकारी सामने आई हैं।
दर्शकों का मनोरंजन करने एक नया रियलिटी शो द 50 शुरू हो रहा है। मेकर्स शो की तैयारी में जुटे हैं। इससे जुड़े कुछ प्रोमोज भी सामने आ रहे हैं। बताया जा रहा है ये शो बहुत ही ग्रैंड लेवल पर शुरू होने वाला है। इसका अंदाजा हाल ही में रिवील हुए इस शो के महल की इनसाइड फोटोज से लगाया जा सकता है। जियो हॉटस्टार के सोशल मीडिया हैंडल पर हाल ही में द 50 के महल की फोटोज से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया गया, जिसे फैन्स द्वारा काफी पसंद किया गया। इसी बीच शो का कॉन्सेप्ट क्या है, इससे जुड़ी जानकारी सामने आई है।
क्या है शो द 50 का कॉन्सेप्ट?
रियलिटी शो द 50 का कटन्सेप्ट क्या है, इसकी जानकारी सामने आई हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें 50 सेलेब्रिटी एक साथ एक ही महल में रहेंगे। शो का पूरा खेल नो रूल कॉन्सेप्ट पर आधारित होगा। बताया जा रहा है कि इसका कॉन्सेप्ट स्क्वाड गेम से इंस्पायर्ड है, लेकिन इसकी तरह इस शो में वायलेंस नहीं होगा। वहीं, इस शो की सबसे खास बात ये है कि इसमें बिग बॉस की तरह किचन और घर की ड्यूटी की जिम्मेदारी प्रतिभागियों की नहीं होगी। शो में कंटेस्टेंट्स को सिर्फ अपने गेम और टास्क पर फोकस करना होगा।
ये भी पढ़ें... The 50 के महल की 8 PHOTOS, कब शुरू होगा शो और फाइनल कंटेस्टेंट्स कौन-जानें सबकुछ
द 50 में हर दिन होंगे फिजिकल और मेंटल टास्क
खबरों की मानें तो द 50 में हर दिन फिजिकल और मेंटल टास्क होंगे, जो इस टास्क में फेल होगा वो एलिमिनेट होने के लिए नॉमिनेट हो जाएगा। वहीं, टास्क विनर्स को एलिमिनेट हुए कंटेस्टेंट को बचाने की स्पेशल पॉवर भी दी जाएगी। प्राइज मनी को लेकर बताया जा रहा है कि ये जीरो से शुरू होगी और हर टास्क के रिजल्ट के साथ बढ़ती जाएगी। सबसे खास बात ये है कि टास्क के दौरान जो भी प्रतिभागी नॉमिनेट होंगे उन्हें घर के उस हिस्से में रहना होगा, जहां कोई लग्जरी सुविधाएं नहीं होंगी। वहीं, टास्क जीतने वाले बेडरूम में रहेंगे। बात वोटिंग की करें तो इसमें ऑडियंस की वोटिंग नहीं होगी। कंटेस्टेंट्स को किसी भी प्रकार की कोई ड्यूटी नहीं करनी होगी, उन्हें अपना सारा ध्यान सिर्फ टास्क में लगाना होगा, जो काफी खतरनाक होंगे। शो में किचन एरिया है, लेकिन यहां पर बाहर से आया खाना कंटेस्टेंट्स को खाने के लिए दिया जाएगा।
द 50 के फाइनल कंटेस्टेंट्स
वैसे, तो शो द 50 में 50 कंटेस्टेंट्स हिस्सा लेंगे। हालांकि, अभी पूरे प्रतिभागी फाइनल नहीं हुए हैं। मेकर्स अभी भी सेलिब्रिटीज से बातचीत कर रहे हैं। जो कंटेस्टेंट्स फाइनल हुए हैं उनके नाम करण पटेल, मोनालिसा, विक्रांत सिंह राजपूत और शाइनी दोषी, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैसल शेख, दिव्या अग्रवाल, दिग्विजय राठी, उर्वशी ढोलकिया, अहमद अल मरजूकी, चाहत पांडे, नीलन गिरी, शिव ठाकरे रिद्धि डोगरा हैं। वहीं, मेकर्स निकिता भामिदिपति, श्रुतिका अर्जुन, मल्लिका शेरावत, विवियन डीसेना और जय भानुशाली जैसे स्टार्स से शो के लिए बातचीत कर रहे हैं। बता दें कि शो का प्रीमियर 1 फरवरी को होगा। इसे जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे और कलर्स टीवी पर रात 10.30 बजे देखा जा सकेगा। शो को कोरियोग्राफर और यूट्यूबर फराह खान होस्ट करेंगी।
