
एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान (Aamir Khan) फिल्मों के साथ अपनी हाजिर जवाबी के लिए भी जाने जाते हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Show) के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) से है। बता दें कि आमिर पहली बार कपिल के शो में नजर आने वाले हैं और शो का जो प्रोमो वीडियो सामने आया है, उसमें कपिल, आमिर से तीसरी शादी को लेकर सवाल कर रहे हैं। प्रोमो देखकर जानें कि आमिर ने तीसरी शादी को लेकर क्या जवाब दिया।
कपिल शर्मा के सवाल का आमिर खान ने दिया जवाब
कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। कपिल के शो के कुछ एपिसोड आ चुके हैं और नेटफ्लिक्स ने शो के अपकमिंग एपिसोड का नया प्रोमो वीडियो जारी किया है। शो के नए प्रोमो को देखने के बाद कहा जा रहा है कि इस बार का एपिसोड काफी हंगामेदार होने वाला है। प्रोमो में जब कपिल ने आमिर से पूछा कि अब आपको भी सेटल हो जाना चाहिए.. तो आमिर ने कैसे रिएक्ट किया, यह वीडियो देखकर समझा जा सकता है। इसके अलावा जब उनसे पूछा गया कि आप अवॉर्ड लेने क्यों नहीं जाते तो वे बोले- वक्त बहुत कीमती है, उसका सही इस्तेमाल करना चाहिए। आमिर शो में अपने बच्चों को लेकर बात करने वाले हैं। इसके साथ ही कुछ किस्से-कहानियां भी सुनाएंगे।
फ्लॉप फिल्मों पर आमिर खान का रिएक्शन
कपिल के शो में आमिर खान ने अपनी फ्लॉप फिल्मों को लेकर भी बात की। प्रोमो में देखा जा सकता है कि जब कपिल ने आमिर से उनकी कुछ फिल्में नहीं चलने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा उनकी पिछली दो फिल्में नहीं चलीं। तो कपिल ने कहा जो फिल्में नहीं चलतीं, वह भी खूब कमाई करती हैं। इस पर आमिर मुस्करा देते हैं। बता दें कि आमिर अपनी अगली फिल्म बना रहे हैं जिसका नाम लाहौर 1947 है। इसमें सनी देओल और प्रिटी जिंटा लीड रोल में हैं। हाल ही में प्रिटी ने सेट से तस्वीरें शेयर की थी, जिससे पता चला कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें...
कहां है Mahabharat की कुंती, कभी करती थी B ग्रेड फिल्मों में काम
10,000 साड़ियां, 1278 Kg सोना-चांदी, वो हसीना जिसकी रईसी के आगे सब फेल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।