सलमान खान के Bigg Boss OTT 3 की डेट आउट, 24 घंटे बाद होने वाला है एक बड़ा धमाका

Published : Apr 23, 2024, 04:35 PM IST
salman khan bigg boss ott 3

सार

Salman Khan Bigg Boss OTT 3. सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं। कभी बताया जा है कि शो कैंसिल हो गया है तो की कहा जा रहा शो आएगा। अब खबर है कि शो की रिलीज डेट रिवील की गई है। मेकर्स 25 अप्रैल को एक धमाका करने वाले हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) के घर पर हुई फायरिंग के बीच उनके विवादित शो बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) से जुड़ी नई जानकारी सामने आई हैं। यह शो इन दिनों का चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग जानने के लिए बेताब हैं कि यह कब शुरू होगा। बता दें कि बिग बॉस 17 खत्म होने के बाद से ही बिग बॉस ओटीटी 3 का इंतजार हो रहा है। हर कोई जानना चाहता है कि घर में कौन-कौन से सेलिब्रिटी आएंगे, यह सीजन कैसा होगा और कब शुरू होगा। बताया जा रहा है कि इस सीजन में कई बदलाव भी होने वाले हैं। अब इसके प्रीमियर की डेट सामने आ गई है।

Bigg Boss OTT 3 की प्रीमियर डेट

सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी 3 की प्रीमियर डेट की बात करें तो बताया गया था कि यह 15 मई से शुरू हो रहा है। लेकिन अब प्लान में चेंज है। Sisat.com की रिपोर्ट की मानें तो यह शो 4-5 जून को शुरू होगा। ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि 25 अप्रैल को जियो सिनेमा बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर ऑफिशियल घोषणा कर सकता है। आपको बता दें कि यह शो 60 दिन तक चलेगा और इस सलमान होस्ट करेंगे।

फ्री में नहीं देख पाएंगे Bigg Boss OTT 3

Bigg Boss OTT 3 को लेकर हाल ही में एक और बड़ा खुलासा हुआ है कि इस सीजन को फैन्स फ्री में नहीं देखा जा सकेंगे। बिग बॉस ओटीटी और बिग बॉस ओटीटी 2 वूट और जियो सिनेमा पर देखने के लिए फ्री था, लेकिन अब जियो सिनेमा ने फैसला किया है कि इस बार के शो के एपिसोड और लाइव फीड देखने के लिए भुगतान करना होगा। यह शो अगस्त तक चलेगा। बिग बॉस ओटीटी केवल छह सप्ताह का होगा। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि बिग बॉस 18 का प्रीमियर सितंबर या अक्टूबर से हो सकता है।

बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट्स

बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए कई सेलिब्रिटीज को अप्रोच किया गया है। हालांकि, कुछ हफ्ते पहले प्रतियोगियों की एक टेंटेटिव लिस्ट सामने आई थी जिसमें शीजान खान, मैक्सटर्न, ठगेश, रोहित खत्री, अरहान बहल, शहजादा धामी, प्रतीक्षा होनमुखे, दलजीत कौर, श्रीराम चंद्रा, अर्यांशी शर्मा, सैंकी उपाध्याय, तुषार सिलावट आदि के नाम थे।

ये भी पढ़ें...

YRKKH में होगा बड़ा कांड, ये शख्स लगाएगा अरमान-अभिरा के रिश्ते में आग

देश का सबसे महंगा एक्टर बना ये सुपरस्टार, TOP लिस्ट में SRK-अक्षय कहां

दुल्हन बनेगी कृष्णा अभिषेक की बहन, हल्दी सेरेमनी में खूब नाचे भाई-भाभी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?