एंटरटेनमेंट डेस्क. 'बिग बॉस 16' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए सिंगर अब्दु रोजिक हाल ही में 'बिग बॉस OTT' के दूसरे सीजन में दिखाई दिए। इस बीच 19 साल के अब्दु रोजिक के लंदन वाले घर की इनसाइड तस्वीरें वायरल हो रही हैं। अब्दु के घर की इनसाइड तस्वीरों पर…
अब्दु रोजिक ने लंदन में यह 2 BHK घर हाल ही में खरीदा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक शॉर्ट वीडियो शेयर कर अपने इस घर की झलक अपने फैन्स को दिखाई है। इस घर में कई आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।
26
अब्दु रोजिक के घर का लिविंग एरिया काफी बड़ा और लग्जरी है। इस एरिया में एक साथ 10 से ज्यादा लोग बैठ सकते हैं। उन्होंने यह लिविंग एरिया घर के ग्राउंड फ्लोर पर बनाया है।
36
अब्दु रोजिक का बेडरूम भी काफी लग्जरी है। इसका इंटीरियर देखने लायक है। सिर्फ बेडरूम ही नहीं, अपने इस दो मंजिला मकान का पूरा इंटीरियर काफी खूबसूरत किया है।
46
अब्दु रोजिक पेशे से बॉक्सर भी हैं और खुद को फिट रखना पसंद करते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने घर में एक छोटा सा पर्सनल जिम भी बनाया है। इसमें ट्रेडमिल के साथ वर्कआउट के लिए आधुनिक इक्विपमेंट का व्यवस्था भी की गई है।
56
अब्दु रोजिक के घर में जकूजी तो है ही। इसके अलावा उन्होंने एक बड़ा सा स्विमिंग पूल भी बनवाया है। उनकी मानें तो उन्हें अपने सभी घरों में यह जगह बेहद पसंद है।
66
अब्दु रोजिक के इस घर में स्पा और थर्मल रूम जैसी व्यवस्था भी मौजूद है। उनके मुताबिक़, उन्होंने इसे अपने काम के बाद आराम और योग को ध्यान में रखते हुए बनवाया है।