Anupamaa फेम रूपाली गांगुली ने इस अंदाज में मनाई बसंत पंचमी, देखें 5 PHOTOS

Published : Feb 04, 2025, 08:24 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी का पॉपुलर शो अनुपमा फेम रूपाली गांगुली ने सेट पर बसंत पंचमी सेलिब्रेट की है। इस सेलिब्रेशन की फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन फोटोज को देखकर साफ दिखाई दे रहा है कि रूपाली ने सबके साथ खूब एंजॉय किया है।

PREV
15

इस फोटो में रूपाली अपने पति के साथ दिखाई दे रही हैं। दोनों काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।

25

रूपाली ने इन फोटोज को शेयर कर लिखा, 'सरस्वती पूजा बसंत पंचमी, ऑफिशियली मेरे फेवरेट दिन पर मेरा फेवरेट पीला कलर पहनकर आए।'

35

रूपाली ने आगे लिखा, 'वो भी मेरे अनुपमा के सेट पर, सब बहुत भाग दौड़ भरा रहा, लेकिन खुशी थी मां सरस्वती की पूजा के लिए। बोलो-बोलो सरस्वती माई की जए। साथ ही आज मेरी मासी का जन्मदिन भी है।'

45

इस फोटो में रूपाली डायरेक्टर अनुराग बसु के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं।

55

वहीं फैंस भी रूपाली की इन फोटोज पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। साथ ही उन्हें बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

और पढ़ें..

अमिताभ बच्चन के फैशन फंडे और ग्लोइंग स्किन का राज! KBC में हुआ खुलासा

Recommended Stories