Advocate Anjali Awasthi ALERT: किसे थप्पड़ मारेगी अंजली, इस कारण खड़ा होगा बवाल

Published : Sep 06, 2024, 05:06 PM IST
Advocate Anjali Awasthi ALERT

सार

एडवोकेट अंजलि अवस्थी में अंजलि और गिन्नी के बीच तकरार बढ़ती जा रही है। गिन्नी, युवराज का साथ देती है, जिससे अंजलि नाराज हो जाती है और युवराज को थप्पड़ मार देती है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. स्टार प्लस पर हाल ही में शुरू हुए शो एडवोकेट अंजली अवस्थी (Advocate Anjali Awasthi) धीरे-धीरे पॉपुलर होता जा रहा है। टीवी सीरियल को टीआरपी में अच्छी रेटिंग भी मिल रही है। शो में श्रीतमा मित्रा एडवोकेट अंजलि अवस्थी और अंकित रायजादा अमन सिंह राजपूत की भूमिका में हैं। शो में दिखाया जा रहा है कि अंजली उस लड़की का केस लड़ रही है, जिसके साथ एक रईसजादे से गलत किया है। अंजली पर केस छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन वो निडर है और अपनी जगह पर डटकर खड़ी हुई थी।

एडवोकेट अंजलि अवस्थी अपडेट

शो एडवोकेट अंजलि अवस्थी का अपकमिंग शो काफी मजेदार होने वाला है। अंजलि और गिन्नी के बीच बातचीत होती है, जहां अंजलि गिन्नी से कहती है कि वह उसके करियर में हस्तक्षेप न करे और इससे दूर रहे। उसकी बात सुनकर गिन्नी चिढ़ जाती है। गिन्नी, अंजलि से कहती है कि उसे राघव के रास्ते से हट जाना चाहिए लेकिन यह सुनकर अंजलि गुस्सा हो जाती है और उससे पूछती है कि वह राघव का सपोर्ट क्यों कर रही है। अंजली और गिन्नी की बातें अमन सुन लेता है और सोच में पड़ जाता है कि आाखिर दोनों के बीच माजरा क्या है।

किसे थप्पड़ मारेगी अंजली

इसी बीच शो एडवोकेट अंजलि अवस्थी में दिखाया गया कि अंजलि, गिन्नी को बताती है कि पद्मा वो लड़की है, जिसके साथ युवराज ने छेड़छाड़ की है। फिर भी वह उसको सपोर्ट कर रही है। ये सुनते ही गिन्नी भड़क जाती है। आपको बता दें कि अपकमिंग शो काफी मजेदार होने वाला है। इसमें दिखाया जाएगा कि गिन्नी अपनी घर की इज्जत बचाने के लिए युवराज से पद्मा की मांग में सिंदूर भरने करने को कहेगी। युवराज जैसे ही सिंदूर भरने के आगे बढ़ेगा, अंजली उसका हाथ पकड़ लेगी। इसके बाद अंजली-गिन्नी में जमकर बहसबाजी होगी। गुस्से में अंजली युवराज को जोरदार थप्पड़ मारेगी। इसके बाद क्या बवाल मचेगा, ये देखना मजेदार होगा।

- शो एडवोकेट अंजलि अवस्थी का निर्माण ब्लूज प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है। इसमें एक निडर वकील अंजलि अवस्थी की कहानी है, जो एक सफल वकील बनने का सपना पूरा करना चाहती थी। इस दौरान उसके सामने कई कठिनाइयां और बाधाएं आएंगी, जिन्हें वो कैसे पार करेगी, ये सब अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलेगा।

ये भी पढ़ें...

OTT की 8 भयानक क्राइम थ्रिलर, 5वें नंबर वाली है सबसे ज्यादा खतरनाक

सरेआम दागी गईं थीं इस STAR पर गोलियां, 1 बात न मानने की मिली थी सजा

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की